• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चल रहें सेवा पखवाड़ा पर किया गया स्वच्छता कार्यक्रम जगदलपुर : प्रधानमंत...
- Advertisement -
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चल रहें सेवा पखवाड़ा पर किया गया स्वच्छता कार्यक्रम
जगदलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आरंभ हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के श्रृंखला के तहत जगदलपुर के शहीद स्मारक मे मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता विभाग के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के उपरांत गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
सेवा पखवाड़ा के प्रभारी योगेंद्र पांडे ने कहा 2 अक्टूबर तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में विभिन्न स्थानों पर व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
स्वच्छता विभाग जिला संयोजक राजा यादव ने कहा लोगों को हमेशा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना है। खुले में कचरे को नहीं फेंकना है। स्वच्छता को अपने जीवन शैली में शामिल करना है।
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामाश्रय सिंह, सुरेश गुप्ता, संजय पांडे, राजेंद्र बाजपेई,संग्राम सिंह राणा, राजपाल कसेर,दिगंबर राव, महेश कश्यप, लक्ष्मी यादव, मनोज पटेल,अभिषेक तिवारी,भुवनेश ध्रुव,रितेश सोनी, संतोष झा, रोशन झा,रवि यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments