Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शराब दुकान से लोग परेशान, इलाके के लोग कई बार लगा चुके प्रशासन से गुहार

जगदलपुर (वेदांत झा) : नया बस स्टैंड के पास शराब की दुकान से आस पास के निवासी और व्यवसाई परेशान है। स्थानीय लोगों ने पूर्व कलेक्टर को ज्ञापन...

जगदलपुर (वेदांत झा) : नया बस स्टैंड के पास शराब की दुकान से आस पास के निवासी और व्यवसाई परेशान है। स्थानीय लोगों ने पूर्व कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की जानकारी दी थी, और शराब दुकान इस स्थान से हटाने की मांग की थी। ऐसे ही समय समय पर जनप्रतिनिधियों को भी इस विषय में लोगों ने लगातार जानकारी दी, लेकिन आज तक यह शराब की दुकान नहीं हटाई गई। कुछ स्थानीय व्यवसाई और महिलाओं से हमने मुलाकात कर मामले की जानकारी लेनी चाही, उन्होंने इस संबंध में हमे विस्तार से बताया।



लोगों को क्या है परेशानी :


एक स्थानीय व्यवसाई देवेश गुप्ता ने बताया कि "यहां शराब की दुकान होने की वजह से आए दिन लड़ाई झगड़ा, गाली गलौच और गंदा माहौल शराबियों द्वारा निर्मित किया जा रहा है। हाल में ही यहां एक लड़के को कुछ लोगों ने मिलकर मार दिया था। जिससे उसकी मौत हो गाय थी। इन सभी घटनाओं से परेशान होकर हमने पहले के कलेक्टर रजत बंसल जी को ज्ञापन दिया था, जिसके लिए उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसी समय उनका ट्रांसफर हो गया था। यहां शराब दुकान की वजह से शाम से ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगातार रहता है।" उन्होंने अंत में कहा कि "हम सब इलाके के लोग बस यही चाहते है कि जल्द से जल्द यहां से ये शराब दुकान कहीं शहर के बाहरी इलाके में भेज दिया जाए।" वहीं स्थानीय व्यवसाई सविता चावड़ा ने बताया कि "हम सब जानते है की सरकारी शराब की दुकान को शहर से बाहर लगाया जाना चाहिए, रहवासी इलाके के बाहर। यहां शहर के बीच में और वो भी बस स्टैंड में शराब दुकान का होना हमारे समझ के परे है। हमारी किराने की दुकान है, लेकिन शाम से ही यहां शराबी आकर समान खरीदते है, और हमारी दुकान के बगल में ही बैठ कर शराब पीते है। इससे हम महिलाओं और बच्चों के लिए माहौल बहुत खराब हो जाता है।" उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि "यहां शिव मंदिर, गुरुद्वारा वगैरह आस पास में ही है, और तीन चार साल पहले तक महिलाएं रोज शाम में मंदिर जाकर पूजा करती थी। लेकिन अब माहौल ऐसा हो गया है कि शाम के समय मंदिर जाना भी हमने बंद कर दिया है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।" 

No comments