Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आज से

जगदलपुर : जिला शतरंज संघ बस्तर द्वारा स्व. योगेश तिवारी की स्मृति में दिनांक 3 और 4 सितंबर को जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया ज...

जगदलपुर : जिला शतरंज संघ बस्तर द्वारा स्व. योगेश तिवारी की स्मृति में दिनांक 3 और 4 सितंबर को जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 



संघ से जुड़ी पूर्णिमा सरोज से मिली जानकारी के अनुसार "इस प्रतियोगिता में 5 से 11 वर्ष तक, अंडर 15 और अंडर 18 आयु तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा।" 


प्रतियोगिता का शुभारंभ 3 सितंबर को 3 बजे किया जाएगा। सभी मैच नाक आउट पद्धति से खेले जाएंगे। रविवार 4 सितंबर को सुबह 10 बजे से मैचेस् प्रारंभ होंगे। सभी मैच इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में बैडमिंटन हॉल के बाजू शतरंज क्लब जगदलपुर में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिनांक 2 सितंबर तक नाम अपने स्कूल के माध्यम से अथवा स्वयं भी लिखवा सकते हैं। प्रतियोगिता शुल्क प्रति विद्यार्थी 50 रूपये मात्र रखा गया है। अपने नाम इन नंबरों पर वाटस्अप के माध्यम से भिजवा सकते हैं।   


जो नहीं भिजवा पाएंगे वे सीधे स्टेडियम में पहुंचकर भी भाग ले सकते हैं। नंबर हितेश तिवारी 9425599816, राजेश जेना 9399971984, जयश्री शेंडे 9425258732 पूर्णिमा सरोज 9644490610 संगीता तिवारी 7587372491, मकसूदा हुसैन 7987018546.

No comments