जगदलपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा चौक में विराजमान गणपति का विसर्जन धूमधाम से किया गया। समिति के द्वारा विसर्जन के अवसर पर विशा...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा चौक में विराजमान गणपति का विसर्जन धूमधाम से किया गया। समिति के द्वारा विसर्जन के अवसर पर विशाल झांकी का आयोजन किया गया। झांकी में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध धुमाल शुभम धुमाल ने अपनी प्रस्तुति दी जिसको सुनने के लिए लोगो का हुजूम लगा रहा, जो कि किसी मेले जैसा प्रतीत हो रहा था।
शुभम धुमाल के धुन में समिति के युवाओं के साथ शहर के अन्य भक्त भी झूमते नजर आए एवं इस पल को लोग अपने मोबाइल पर कैद करते रहे।झांकी के चारो तरफ भगवा ध्वज लहरा रहा था, जो कि सनातन धर्म का प्रतीक है। जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
झांकी दुर्गा चौक से निकली और शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए इंद्रावती नदी में सम्पन्न हुई जहाँ गणपति जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया।
No comments