जगदलपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडालों में गणेश उत्सव की धूम है, भगवान गणेश की विशाल प्रतिमाओं की स्थापना की गयी है, शहर के मां दुर्...
जगदलपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडालों में गणेश उत्सव की धूम है, भगवान गणेश की विशाल प्रतिमाओं की स्थापना की गयी है, शहर के मां दुर्गा चौक में इस वर्ष भी भगवान गणेश की अद्भुत प्रतिमा का स्थापना की गयी है विशाल पंडाल बनाया गया है।
पंडाल में भगवान गणेश के साथ साथ भोलेनाथ की प्रतिमा की स्थापना की गयी है, जो श्रद्धालुओं को और आकर्षित कर रही है,इससे पहले समिति के द्वारा मूर्ति के आगमन पर विशाल आगमन शोभायात्रा निकाली गयी थी.
पिछले दो सालो में समिति के सदस्यों द्वारा कोरोनाकाल में जरूरतमंदो को राशन वितरण ,रक्तदान शिविर एवम सेवा कार्य किया गया.समिति के अध्यक्ष मयंक नत्थानी ने बताया की समिति द्वारा पिछले 13 सालो से गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है समिति द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा पाठ किया जा रहा है प्रतिदिन शाम को महाआरती का आयोजन किया जा रहा है,7 सितम्बर को भंडारे एवम हवन का आयोजन किया जाएगा एवम 8 सितंबर को बप्पा की विदाई धूम धाम से की जाएगी जिसमे झांकी निकाली जाएगी विर्सजन में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध शुभम धूमाल दुर्ग की टीम अपनी प्रस्तुति देगी.
No comments