बकावंड : हिन्दी दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव के शिक्षकों द्वारा हिन्दी की आवश्यकता क्यों है? विषय पर संगोष्ठी...
बकावंड : हिन्दी दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव के शिक्षकों द्वारा हिन्दी की आवश्यकता क्यों है? विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। हिन्दी के व्याख्याता मोहम्मद अकबर खान ने संगोष्ठी की शुरूवात कर हिन्दी भाषा पर प्रकाश डालते हुए उसके विभिन्न रूपों की विस्तृत जानकारी दीी। संस्था के प्राचार्य लुप्तेश्वर आचार्य ने हिन्दी भाषा क्यों जरूरी है? तथा ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले छात्रों को घर-परिवार में हिन्दी का प्रयोग करने व सिखने-सिखाने पर बल दियाा। संस्था के विज्ञान के व्याख्याता रियाज़ अली ने हिन्दी भाषा का इतिहास एवं हिंदी दिवस पर प्रकाश डाला तथा हिन्दी एक भाषा के साथ एक विज्ञान भी है बतलााया।
श्रीमती भारती सेठिया ने बच्चों को अपनी मातृभाषा को गर्व के साथ अपनाने और बातचीत में इसका प्रयोग करने पर प्रकाश डाला। श्रीमती कल्पना राय ने सबके बचपन में पढ़ी हुई कविताओं को सुनाकर उपस्थितगणों को अपने बचपने की यादें ताजा करा दी। व्यवसायिक शिक्षकगणों ने अपनी प्रतिभा के रंग बिखरते हुए लोकेश निषाद, राहुल सिंह ठाकुर, सुनिता डाहरिया, वाणी हुमने ने हिन्दी विषय पर एकल व सामुहिक गीत गाकर बच्चों का मनमोह लिया l छात्र - छात्राओं ने भी संगोष्ठी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें ऋतु, कन्हैया, पूजा, निकिता, संगीता नाग आदि ने भी गीत एवं कविताओं का सस्वर वाचन किया l मोहम्मद अकबर खान ने स्वरचित गीत से संगोष्ठी का समापन किया l इस अवसर पर संस्था के छात्र - छात्राएं व अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहें।
No comments