Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

लोहंडीगुड़ा के ग्रामीण इलाकों में डायरिया की दस्तक, गांवों में बांटी जा रही दवाईयां

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर -:  लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के ग्रामों में डायरिया बुरी तरह फैला हुआ है। आज ग्राम मितानिनों ने गांवों में डायरिया के लिए दवाईयां भी दी हैं...

जगदलपुर -:  लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के ग्रामों में डायरिया बुरी तरह फैला हुआ है। आज ग्राम मितानिनों ने गांवों में डायरिया के लिए दवाईयां भी दी हैं। इस विषय में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण सिंह नाग ने फोन में हुई उन्होंने बताया कि "हमें अभी तक इस विषय में जानकारी नहीं है।" इलाके में हो रही मौतों के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि "ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास और झाड़ फूंक के कारण, लोग अस्पतालों से दूरी बना रहे हैं, और आवश्यक दवाईयां नही लेने की वजह से ऐसा हो सकता है।" उन्होंने इसके लिए योजना बना कर ग्रामीणों को जागरूक करने की दिशा में कार्य करने के बारे में बताया।
वहीं स्वास्थ्य विभाग में प्रभारी बी ई टी ओ के रूप में कार्यरत कल्याण प्रसाद पाणिग्रही ने त्वरित जानकारी लेते हुए, फोन में ही बडांजी सी एच ओ और उपस्वास्थ्य केंद्र बेलर की आर एच ओ से बात कर तत्काल रिपोर्टिंग कर जांच करने निर्देश दिए। 

कार्यकर्ता एवं मितानिनों द्वारा घर घर समझाइश देकर ओ आर एस और गोलियां बांटी जा रहीं हैं। घर में स्वच्छता करने का आग्रह किया गया है। जहां तक हो सके उबले हुए गर्म पानी का सेवन करने का निर्देश दिया गया है। 
लेकिन जिला प्रशासन को भी संज्ञान में लेते हुए जांच करनी चाहिए। वहीं बी पी एम (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर) शकुंतला जंघेल ने बताया कि "हम समय समय में ग्रामों में काम करने वाले सिरहा गुनियाओं का सम्मेलन करके उन्हे अपने अनुष्ठानों के साथ एलोपैथिक दवाईयां लेने के बारे में जानकारी  दे रहें है।" उन्होंने बताया कि "हाट बाजारों में भी ओ आर एस और अन्य दवाईयां हमारे विभाग द्वारा बांटा जा रहा है। अभी रोजाना 4 से 5 दस्त के केसेज आ रहें हैं।"

No comments