महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत भाजपा नगर मण्डल द्वारा किया स्वागत जगदलपुर : - भारतीय जनता पार्ट...
- Advertisement -
महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत भाजपा नगर मण्डल द्वारा किया स्वागत
जगदलपुर : - भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के नेतृत्व में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा जिसमें अग्रसेन के स्वरूप की आरती करके माला पहनाकर स्वागत भव्य रुप से महावीर चौक में किया गया। हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाती है।महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के पितामह और वैश्य समाज का संस्थापक कहे जाते हैं।
पूर्व वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा महाराजा अग्रसेन से प्रेरणा लेकर उनके काम को आगे बढ़ाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं जो गरीब मजदूरों और किसानों के कल्याण के लिए योजना चला रहे हैं जिससे देश के अधिकांश जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है।
नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा एक रुपया एक इट का सिद्धांत देकर महाराजा अग्रसेन ने दुनिया को समाजवाद का संदेश दिया।
शोभा यात्रा का स्वागत करने में मुख्य रूप से आशुतोष पॉल,आर्यद्र सिंह आर्य,संग्राम सिंह राणा, कमल पटवा, अतुल सिम्हा,दिगंबर राव, सूर्य भूषण सिंह, कृष्णा राय, अनिमेष सिंह चौहान,प्रेम यादव,रिंकू शर्मा, पी. लोकेश राव, अमर झा, कृष्णा निषाद, प्रेम सेठिया, विकास पात्रों, गणेश नागवंशी, सूरज मिश्रा हरिश पारख भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
No comments