जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम ...
- Advertisement -
जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय में जमा हो कर नायब तहसीलदार लोहंडीगुड़ा को ज्ञापन सौंपा, जिसमे मुख्य मांग इस साल के बारिश में जो किसानों को जन हानि, फसल का नुकसान, मकानों का ढह जाना और अन्य वृहद या आंशिक नुकसान आदि जनसमस्या को लेकर किया गया।
इस ज्ञापन के विषय में लच्छू राम कश्यप ने बताया कि "बाढ़ की वजह से नदी के किनारे की फसलें खराब हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने मुझसे मिलकर इस फसल के मुआवजे के बारे मुझसे कहा। प्रशासन से सर्वे करवाकर उन फसलों, टूटे मकानों, मवेशियों की मौतों व जानमाल के नुकसानों का जो भी तय मुआवजा है, वह उन किसानों को शीघ्र अतिशीघ्र मिलना चाहिए।" उन्होंने कहा कि "इन मुआवजों के लिए जनता बहुत परेशान हो चुकी है, इसलिए आज सभी किसान भाइयों और हमारे पार्टी कार्यकताओं के साथ हम यहां ज्ञापन देने आए हैं।"
ज्ञापन सौंपने के दौरान लोहंडीगुड़ा के भाजपा मंडल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर, चंद्रभान कश्यप, बसंत कश्यप, तुलसी सिंह, तुलु कश्यप, पद्मा कश्यप (जिला पंचायत सदस्य), रंजीता जोशी, बलिराम बघेल, सीताराम, विनय मौर्य, धर्मेंद्र यादव, बोंडाराम मौर्य (जनपद सदस्य) और बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments