मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष माननीय एम आर निषाद जी का सात दिवसीय दौरा का चतुर्थ दिवस अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ :- छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक...
- Advertisement -
![]()
मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष माननीय एम आर निषाद जी का सात दिवसीय दौरा का चतुर्थ दिवस अंबिकापुर में
छत्तीसगढ़ :- छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम आर निषाद जी चतुर्थ दिवस अंबिकापुर जिला मछुआ सहकारी समिति की बैठक तू हर सरकार तू हार द्वार के तहत जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ
जनपद पंचायत के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी गण उपस्थित में मछुआरों की समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया विभागीय अधिकारियों को यहां के समिति को अधिक से अधिक लाभ दिलाने हेतु आदेशित किया गया जिससे मछुआरों को समिति के माध्यम शासन के योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके मत्स्य सहकारी समितियों को जाल एवं आइस बॉक्स का वितरण किया गया मछली विभाग के माध्यम से यहां क्रेज कल्चर को प्रोत्साहित किया जा रहा है
कुंवरपुर जलाशय में इसकी शुरुआत किया गया यहां महिला एकता समूह के माध्यम से क्रेज कल्चर स्थापित किया गया है जो उत्पादन अंतिम पड़ाव में है महिला एकता समूह की सफलता को देखकर यहां मछुआरों को क्रेज कल्चर को प्रोत्साहित किया जा रहा है मत्स्य उद्योग सहकारी समिति द्वारा शिकायत किया गया कि नगर निगम अंबिकापुर में फर्जी समिति को अवैध तरीका से 3 साल का टेंडर जारी कर आबटन किया गया है इसकी जांच कर उचित कार्यवाही हेतु विभाग को कलेक्टर को पत्र लिखकर रद्द करवाने हेतु निर्देशित किया गया है
इस पर विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग के रहते हैं यह कैसा हो गया एवं मछुआरा समाज को मछुआ महासंघ की सदस्यता अभियान में भी मछुआरों को अधिक से अधिक जोड़ने पर जोर दिया तत्पश्चात मछुआ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मछुआ कांग्रेस के सभी जिला पदाधिकारियों की बैठक कर समीक्षा की गई शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं सरकार द्वारा कई निर्णय लिया गया है जिसका संगठन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया
No comments