जगदलपुर (वेदांत झा) : नव युवा समिती लामनी के समिति सदस्यों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश जी की विशालकाय प्रतिमा गणेश चतुर्थी के दिन से ...
- Advertisement -
जगदलपुर (वेदांत झा) : नव युवा समिती लामनी के समिति सदस्यों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश जी की विशालकाय प्रतिमा गणेश चतुर्थी के दिन से स्थापित की है। समिति के कमलेश पटेल ने जानकारी दी कि हमारे समिति के द्वारा हर साल गणेश चतुर्थी में दस दिन के लिए गणेश भगवान की प्रतिमा रखने की परंपरा है, जिसका हम हमेशा निर्वहन करते रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि हर वर्ष गणेश जी के पंडाल में लोगों का उत्साह देखने लायक होता है, लेकिन पिछले दो वर्षों से कोरोना काल में खास ध्यान रखते हुए रौनक थोड़ी कम थी, जो इस साल लौट आई है। समिति में आदित्य सिंह ठाकुर, कमलेश पटेल, जयशंकर श्रीवाश, त्रिनाथ यादव, नीलकंठ पटेल, राजीव प्रजापति, शिवकुमार प्रजापति, आकाश बघेल, सुमित बघेल, मनोज बघेल, लोकेश बघेल, गोविन्द यादव, नरेश नाग, धनेश्वर यादव, रोहन बघेल, शैलेंद्र यादव, अमन यादव, गजेंद्र यादव, संतोष बघेल, श्याम बघेल, तरुण नाग, चंद्रशेखर बघेल, जगे पटेल, अजय गोयल और प्रसांत पटेल की सक्रिय भूमिका रहती है।
No comments