जरूरतमंद मरीज को खून देकर दिया नया जीवनदान जगदलपुर -: भाजपा महामंत्री संग्राम सिंह राणा द्वारा जरूरतमंद मरीज को खून देकर जीवनदान दिया है।दु...
- Advertisement -
![]()
जरूरतमंद मरीज को खून देकर दिया नया जीवनदान
जगदलपुर -: भाजपा महामंत्री संग्राम सिंह राणा द्वारा जरूरतमंद मरीज को खून देकर जीवनदान दिया है।दुल्हनी हॉस्पिटल मे एडमिट अंकिता घोष उम्र 22 साल जिन्हें प्लेटलेट की कमी होने के कारण ब्लड की सख्त जरूरत थी। उज्जवला ब्लड बैंक में ब्लड देकर नया जीवनदान दिया है। डॉक्टर ने प्लेटलेट की कमी के कारण जल्द से जल्द ब्लड चढ़ाने की बात कही थी।
संग्राम सिंह राणा ने कहा हर जरूरतमंद लोगों को हर व्यक्ति को ब्लड देना चाहिए जिससे उनको जीवनदान मिल सके। रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है।उन्होंने कहा कि शहर में डेंगू का प्रकोप है। हालांकि लोगो के सहयोग से कम होते जा रहा है। हम लोगो को जवाबदारी है कि वार्ड, घर, आस पड़ोस में इन रोगों से बचने के लिए लोगों को जानकारी दें। हमारा इलाका स्वक्छ और सुंदर बनाना हमारी जवाबदारी है।
श्री राणा ने युवको से अपील की है कि डेंगू से शहर को बचाने के लिए सहयोग करें तथा जरूरतमंद डेंगू मरीजो को रक्त दान कर उन्हें नया जीवन दें।
No comments