• लोहंडीगुड़ा एसडीएम का दुर्गम पंचायतों का दौरा • ग्रामीणों ने रखीं अपनी समस्याएं, एसडीएम ने कलेक्टर को दी मामलों की जानकारी • बीच में पढ़ाई...
• लोहंडीगुड़ा एसडीएम का दुर्गम पंचायतों का दौरा
• ग्रामीणों ने रखीं अपनी समस्याएं, एसडीएम ने कलेक्टर को दी मामलों की जानकारी
• बीच में पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को किया पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित
जगदलपुर : एसडीएम लोहंडीगुड़ा मायानंद चंद्रा ने पंचायत सचिवालय धर्माबेड़ा में औचक निरीक्षण किया। इस दौरे में उन्होंने ग्राम वासियों से बात कर उनकी समस्यायें सुनीं। अपनी समस्याएं रखते हुए, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार दावा व सड़क निर्माण कार्य फिर से आरंभ करने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन दिया।
वहीं विद्यार्थियों और युवाओं से अनुविभागीय अधिकारी ने 10वीं 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई छोड़ने वाले, छात्र छात्राओं को पुनः आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही ओपन अथवा प्रायवेट परीक्षा देने वाले बच्चों का आन लाइन फार्म भरवाने एवं परीक्षा के दौरान ठहरने आदि की सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया।
अंत में एसडीएम ने ककनार आश्रम शाला का निरीक्षण किया। जिसमें प्राथमिक शाला के साथ पूर्व माध्यमिक शाला का संचालन होना पाया गया। साथ ही नवीन हाई स्कूल की घोषणा के बाद नौंवी कक्षा का संचालन आरंभ होना भी पाया। सबसे बड़ी प्रशासनिक चूक यह थी कि इन सभी कक्षाओं का संचालन मात्र एक शिक्षक के भरोसे किया जा रहा है। इसे देखकर एसडीएम द्वारा कलेक्टर बस्तर को मामले को त्वरित संज्ञान में लाया गया। जिसके बाद तुरंत शिक्षकों की पदस्थापना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित भी किया गया है।
No comments