Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय में जोनल खेल प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए सांसद एवं संसदीय सचिव

• इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय में आयोजित दक्षिण जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समारोह पू...

• इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय में आयोजित दक्षिण जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समारोह पूर्वक समापन
• उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सांसद बस्तर दीपक बैज एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया सम्मानित
जगदलपुर : शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय में दिनांक 21- 24 सितंबर तक आयोजित दक्षिण क्षेत्र जोनल खेल प्रतियोगिता में शामिल 11 महाविद्यालय के सैकड़ों खिलाड़ियों की उपस्थिति में आयोजित समापन समारोह में शामिल हुए सांसद बस्तर दीपक बैज एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन
इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सांसद बस्तर दीपक बैज ने कहा की आज आप खिलाड़ियों के मध्य आकर मुझे भी अपने कालेज के दिनों की याद आ गई है वैसे तो हम विभिन्न जगहों पर जाते हैं पर जब हम एक टीम बनकर जाते हैं और खेलते हैं तो उसका आनंद ही अलग होता है और यह जीवन भर की स्मृति बन जाती है उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन और टीम वर्क का महत्व समझाते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं खेल विकास अभिकरण के माध्यम से छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने अपने निजी अनुभव भी छात्र छात्राओं से बांटते हुए कहा की हार से कभी निराश ना हो और प्रयास करें जीत हमेशा आपके कदमों में होगी।

इस अवसर पर सांसद दीपक बैज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय जगदलपुर श्री नेताम अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय नारायणपुर श्रीमती नशीने विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा युवा उप सरपंच रामेश्वर बिसाई सांसद सोशल मीडिया प्रतिनिधि अनुराग महतो समेत कृषि महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी समेत विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए खेल मैनेजर एवं कोच समेत खिलाड़ी उपस्थित रहे।

No comments