जगदलपुर : कल अतिथि शिक्षक (विद्या मितान) संघ ने बस्तर सांसद दीपक बैज के उसरीबेड़ा स्थित निवास में पहुंचकर, अपनी मांगों के बारे में बताते हु...
- Advertisement -
जगदलपुर : कल अतिथि शिक्षक (विद्या मितान) संघ ने बस्तर सांसद दीपक बैज के उसरीबेड़ा स्थित निवास में पहुंचकर, अपनी मांगों के बारे में बताते हुए ज्ञापन सौंपा। संघ की ओर से राधेलाल दिवाकर ने जानकारी दी कि हमारे संघ द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में पहले से चले आ रहे आंदोलन में हमें नियमितीकरण की मांग की जा रही थी। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में हमें नियमित करने की बात कही थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई है। इसी परिपेक्ष में हम आज हमारे माननीय बस्तर सांसद जी को अपनी नियमितीकरण की मांगों को लेकर एक ज्ञापन देने आए थे। हमने ज्ञापन में जानकारी दी है कि सरकार द्वारा घोषणा पत्र में जो हमें नियमितीकरण का वादा किया गया था, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने आगे जानकारी दी कि आज यहां बस्तर, भानपुरी, लोहंडीगुड़ा और अलग-अलग स्थानों से प्रतिनिधिमंडल के तौर पर हम एकत्र हुए हैं। अभी बस्तर जिले में कुल 143 अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, हमारा निवेदन है कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरी की जाए। सरकार अपने वादे को निभाएं।" उन्होंने अंत में कहा कि "आने वाले समय में हमारी ओर से अन्य विधायक व कैबिनेट मंत्रियों को भी ज्ञापन दिए जाने की योजना संघ द्वारा बनाई जा रही है। वहीं एक महिला सदस्य ने जानकारी दी कि "इसके पहले चले हड़ताल में सरकार ने हमें जूस पिलाकर वादा किया था कि हमारी मांगों को पूरा किया जाएगा। लेकिन आज तक 1000 दिन गुजर जाने के बाद भी मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है, उसी के कारण हम अलग-अलग जगहों में ज्ञापन दे रहे हैं।"
बस्तर सांसद दीपक बैज को ज्ञापन देने के लिए बस्तर जिला का प्रतिनिधित्व राज्य अतिथि शिक्षक (विद्या मितान) संघ के बस्तर ब्लॉक अध्यक्ष राधेलाल दिवाकर, उपाध्यक्ष टिकेश्वर निषाद, उर्वशी देवांगन, धर्मराज मंगेशकर, अंकिता जयसवाल, रजनी तिवारी, टिकेश्वर यादव, संतोषी दिसाई, तरुण देशपांडे, मंजू ढेक, सीमा दिवाकर आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
No comments