Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शहीद पार्क में स्वच्छता अभियान में शामिल हुईं महापौर सफीरा साहू

जगदलपुर : शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जाना गत वर्ष से ही अपने में अलग पहचान बनाया हुआ है इसका प्रमुख कारण समाज के विभिन्न प्रकार के लोगों...

जगदलपुर : शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जाना गत वर्ष से ही अपने में अलग पहचान बनाया हुआ है इसका प्रमुख कारण समाज के विभिन्न प्रकार के लोगों के द्वारा इसमें अपनी ओर से जुड़कर कार्य करना प्रमुख है।



         जगदलपुर शहर की यह विशेष पहचान है यहां हर सकारात्मक कार्य पर लोगों का भरपूर समर्थन मिलता है। पूर्व निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल जी के द्वारा जगदलपुर शहर के आम नागरिकों को जोड़कर शहर को स्वच्छ बनाने का कार्यक्रम चलाया गया था। इस कार्य को वर्तमान निगमायुक्त दिनेश नाग जी के द्वारा भी आगे चलाया जा रहा है।

      इसी सिलसिले में रविवार प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर युवोदय शहर की स्वच्छता प्रेमियों के द्वारा शहीद पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया।



      लगभग 50 से अधिक लोगों ने इस स्वच्छता अभियान में जुड़कर इस अभियान को आगे बढ़ाया। स्वच्छता अभियान चलाने के पश्चात महापौर सफीरा साहू ने लोगों के द्वारा इस सफाई अभियान में योगदान देना शहर की अपनी अलग पहचान बनाता है इसके लिए मेरी ओर से सभी को धन्यवाद। उन्होंने जगदलपुर की सभी जनता से अपील करते हुए कहा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी के सहयोग से स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते रहेंगे।

     निगम आयुक्त जगदलपुर दिनेश नाग जी ने लोगों के शहर के प्रति किए जा रहे कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए कहा गया कि डेंगू जैसी महामारी के समय भी बहुत सारे लोगों ने अपने आसपास स्वच्छता के लिए बहुत कार्य किया। इस माह से अब स्वच्छता अभियान को भी हम सभी के सहयोग से आगे बढ़ाना चाहेंगे।

      स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात वरिष्ठ नागरिक राठी जी के सुझाव के अनुसार पुराने झूला के मरम्मत की आवश्यकता है इस पर लोगों की पहल होनी चाहिए इस बात पर मुख्य मार्ग व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिनेश सराफ ने आग्रह को स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया कि वे अपने मुख्य मार्ग व्यापारी संघ की ओर से यथा संभव सहयोग करेंगे। जिस पर महापौर सफिरा साहू एवं आयुक्त दिनेश नाग ने इस भावना के प्रति आभार माना। 

     इस स्वच्छता अभियान में पार्षद बी ललिता राव के साथ प्रमुख ब्रांड एंबेसडर के रूप में रामनरेश पांडे विधु शेखर झा धीरज कश्यप अजय पाल कोटेश्वर राव नायडू शिव रतन खत्री बादशाह खान रोशन झा विजय यादव युवोदय के वॉलिंटियर्स एवं स्वच्छता प्रेमी जगदलपुर के बहुत सारे नागरिक उपस्थित थे।

No comments