Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

स्कुल के छात्रों ने बनाया फूड बैंक

जगदलपुर :- बकावन्ड हायर सेकंडरी करितगाँव के छात्रों ने दुरस्त क्षेत्रों से आने वाले साथी छात्रों के लिए स्वयं के व्यय से शिक्षकों के  मार्गद...

जगदलपुर :- बकावन्ड हायर सेकंडरी करितगाँव के छात्रों ने दुरस्त क्षेत्रों से आने वाले साथी छात्रों के लिए स्वयं के व्यय से शिक्षकों के  मार्गदर्शन में फूड बैंक की शुरुआत की l ग्रामीण क्षेत्र मे दूर से अध्ययन के लिए आने वाले छात्र अपने साथ टिफिन नहीं लाते हैं तथा कभी - कभी वो घर से भोजन करके भी नहीं आते हैं l 
ऐसे स्थिति में आने वाले बच्चे जो सक्षम है वो दोपहर में दुकान और होटलों से कुछ लेकर खा लेते हैं पर जो सक्षम नहीं हो पातें है उन्हें भूखे रहकर ही दिन गुजारना होता है जिससे उनकी सेहत के साथ उनकी पढ़ाई पर भी इसका असर पढ़ता है l बच्चें कई बार दुकानों में आते जाते दुर्घटनाओ का शिकार भी हो जातें है l इसको समझते हुए शिक्षक रियाज अली ने इस विषय पर छात्रों से चर्चा की तथा प्रिन्सिपल... के मार्गदर्शन में संस्था के सभी शिक्षकों की मदद से शिक्षक के विचार को बच्चों ने फूड बैंक के रूप मे धरातल पर साकार करने का जिम्मा उठाया l छात्रों ने अपने व्यय से फूड बैंक की स्थापना की तथा अपने रुचि अनुसार पैकेट बंद खाने का समान जिसमें बिस्किट,चिप्स, मिक्चर, चाकलेट आदि की व्यवस्था की जो बाजार दाम पर ही उपलब्ध है l ईमानदारी की दुकान की तरह नवाचार करते हुए समान खरीदने वाला छात्र अपने हाथ से फूड बैंक मे रखे गल्ले मे पैसे डालेगा यदि कम पैसे हो तो जितने है उतने डालेगा तथा पैसे ना होने की स्थिति में उधार कापी में नाम लिख कर जाएगा l छात्रों द्वारा संचालित समिति यह तय करेगी की उधार की कापी से किससे पैसे लेने है और किससे नहीं लेने है l इसकी सारी व्यवस्था कक्षावार सम्भाल रहें हैं l शिक्षकों और छात्रों का य़ह कार्य साराहाया जा रहा है l कोशिश भले छोटी नजर आती है पर विचार और उसके पीछे की भावना निश्चित ही बड़ी है l करितगाँव हायर सेकंडरी के छात्रों और शिक्षकों को पूरा विश्वास है कि इस फूड बैंक से  संस्था के लक्षित छात्रों को इससे लाभ मिलेगा l

No comments