जगदलपुर : बस्तर से स्थानांतरण के बाद बालोद जा रहे बस्तर के पूर्व उपायुक्त, जो कि बादल के नोडल अधिकारी के पद पर भी पदस्थ रहे, उन्हें स्थानां...
- Advertisement -
जगदलपुर : बस्तर से स्थानांतरण के बाद बालोद जा रहे बस्तर के पूर्व उपायुक्त, जो कि बादल के नोडल अधिकारी के पद पर भी पदस्थ रहे, उन्हें स्थानांतरण के बाद बादल संस्थान के जनजातीय समाज के प्रतिनिधियों और बादल संस्थान अधिकारी कर्मचारी गणों के द्वारा ससम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों और बादल के कर्मचारियों के द्वारा बस्तर में रहकर उनके कार्यकाल के बारे में अपना संस्मरण साक्षा किया गया।
इस अवसर पर आदिवासी विकास प्राधिकरण के मंडल संयोजक दीपक मौर्य और हल्बा समाज के हरिश्चंद्र नाग और सदाराम समरथ, धुरवा समाज से गंगाराम कश्यप एवं दुर्जन, मुरिया समाज से सामू राम मौर्य, भतरा समाज से रतन कश्यप उपस्थित रहे एवं बादल संस्थान से पूर्णिमा सरोज, लखेश्वर खुदराम, शिव नारायण पाण्डे, गोवर्धन पानीग्राही, अबलेश कुमार, वंदना झा, महेन्द्र सिंह ठाकुर, भरत कुमार गंगादित्य एवं बादल स्टॉफ की उपस्थिति रही।
No comments