Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ईसाई समाज द्वारा तोकापाल सालेपाल ग्राम के हिन्दू समाज से मारपीट की घटना निंदनीय:विश्व हिन्दू परिषद

जगदलपुर : आज सुबह 7:00 बजे तोकापाल ब्लॉक ग्राम सालेपाल में ईसाई समाज ने फिर से ग्राम शांति को भंग करते हुए, सालेपाल के ग्राम के माटी पुजारी ...

जगदलपुर : आज सुबह 7:00 बजे तोकापाल ब्लॉक ग्राम सालेपाल में ईसाई समाज ने फिर से ग्राम शांति को भंग करते हुए, सालेपाल के ग्राम के माटी पुजारी के परिवार के तुलसी (जाति ध्रुवा) साथ मारपीट कीl और जब गांव के मुखिया सरपंच पटेल कोटवार पंच एवं ग्राम वासी ईसाई समुदाय के घर जाकर मारपीट आपके द्वारा क्यू की गई यह प्रश्न किया तो ईसाई समुदाय के लोगों ने गांव के सभी लोगों के ऊपर गाली गलौज करते हुए पुलिस को बुलाकर सनातनी गांव वाले को धमकाया गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी बजरंगी को मिली ईसाई समुदाय के लोगों ने आदिवासी सनातनी समाज के साथ मारपीट कर पुलिस प्रशासन को बुलाकर दबाव बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है की इस प्रकार की घटना पूर्व मे भी हुई है जिसमे पुलिस द्वारा पीड़ित हिन्दू ग्रामीणों का साथ ना देकर ईसाइयों का साथ दिया जाता है । विश्व हिन्दू परिषद के शिकायत पश्चात एसडीओपी ऐश्वर्या चंद्राकर कोड़ेनार थाना टीआई विकास राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
             विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री हरी साहू जी ने कहा मिशनरी गांव में आकर गांव के धुरवा, माडिया जनजाति आदिवासी के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तित करवा रहे है जिससे गांव का माहौल खराब व गांव की परंपरा संस्कृति रूडीगत परंपरा का अपमान हो रहा हैं , अपनी संस्कृति बचाने ग्राम जन काफी समय से विरोध कर रहे हैं लेकिन पास्टर, ईसाई समुदाय के लोगों ने गांव वाले साथ कई बार जबरन लड़ते है। विश्व हिन्दू परिषद मिशनरी व प्रशासन को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहती है ऐसे कृत्य तत्काल रोके अन्यथा विश्व हिन्दू परिषद उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा।
              विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी , जिला मंत्री हरि साहू , तोकापाल प्रखंड अध्यक्ष मनोज जोशी, प्रखंड मंत्री अनिल सेठिया, सालेपाल सरपंच, तुमपानी सरपंच एवं सालेपाल के ग्रामवासी एवं बजरंगी उपस्थित थेl

No comments