Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल ने पकड़ा वर्षों से गौ मांस की अवैध बिक्री कर रहे गिरोह को,

यह भी पढ़ें -

 • विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल बस्तर ने ग्राम साड़गुड़ से पकड़े चार गौ हत्यारे • परपा थाना में केस दर्ज, सालों से कर रहे अवैध मांस का व्यवसा...

 • विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल बस्तर ने ग्राम साड़गुड़ से पकड़े चार गौ हत्यारे

• परपा थाना में केस दर्ज, सालों से कर रहे अवैध मांस का व्यवसाय



जगदलपुर : विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल बस्तर को सूचना प्राप्त हुई की साड़गुड़ ग्राम मे कई सालों से गौ हत्या कर गौ माँस विक्रय 4 ग्रामीण द्वारा किया जा रहा है। इसी मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कल इन चार लोगों को गौ मांस के साथ रेंज हाथ पकड़ा, इस कार्यवाही में परपा थाना के स्टाफ भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे।

विश्व हिंदू परिषद बस्तर जिले के प्रचार प्रसार प्रभारी रोहन कुमार ने जानकारी दी कि "हमे पहले ही सूचना प्राप्त हो रही थी, कि इस गांव में ऐसे लोग है जो गौ हत्या करके उसे बेचते है, कल सुबह पुनः सूचना मिली की गौ हत्यारे गौ हत्या कर अपने घर मे गौ माँस काट रहे है, तो तत्काल बजरंग दल व पुलिस टीम रवाना हुई। गाय काटते हुए चारों को पकड़ा, साथ ही लगभग 50 किलो से अधिक गौ माँस पॉलीथिन पेक बोरी जब्त किया। गौ हत्या कर, गौ माँस तस्करी करने वाले आरोपी के नाम कुंभकरण कश्यप, पिलेराज कुंजाम, मिठूराम कश्यप साढ़गुड़ खुठागुडा पारा और नानी राम मंडावी निवासी उलनार साढ़गुड़ पारा जिला बस्तर निवासी हैं।" पुलिस ने इनके ऊपर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण 5, 10 व 429 भादवि एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत परपा फ्रेजरपुर थाने में कार्यवाही की गई।




          बजरंग दल विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा जी ने कहा की हमारे बीच रह रहे आदमखोर दरिंदों को बजरंग दल इसी प्रकार से पकड़ कर समाज के बीच लाएगा और कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर वाएगा। गौ हत्या करना बहुत बड़ा अपराध है, इसके हत्या का दोष समस्त कुल का नाश कर देता है l

   उन्होंने जानकारी दी कि "विगत कई महीनो से हमने कई गौ माँस तस्करों को जगदलपुर शहर मे पकडा है, शहर के गौ माँस तस्कर सीमा क्षेत्र उड़ीसा और बस्तर जिले के ग्रामीण इलाको से गौ माँस लाकर माँस भक्षीयो को विक्रय कर रहे है। जो की निंदनीय है, हमारे सनातन धर्म को इस प्रकार ठेस बारबार पहुँचाई जा रही है। प्रशासन इस विषय को गहन जाँच कर गौ माँस भक्षण करने वाले लोगो की पता साजी कर कार्यवाही करें क्यूकी यही मूल रूप से गौ हत्या करने को प्रेरित कर रहे है।"

        बजरंग दल विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा, विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार, बजरंग दल नगर सह संयोजक भवानी सिंह चौहान, गौ सेवक मुन्ना बजरंगी, सुमित गुप्ता और स्थानीय ग्रामीण व बजरंगी इस कार्य में उपस्थित थे।

No comments