जगदलपुर : आज चित्रकोट मार्ग में करंजी में तेज रफ्तार कार ने एक बैल को टक्कर मार दी। इस घटना से बैल की पिछली दाईं टांग की हड्डी बुरी तरह से ...
- Advertisement -
जगदलपुर : आज चित्रकोट मार्ग में करंजी में तेज रफ्तार कार ने एक बैल को टक्कर मार दी। इस घटना से बैल की पिछली दाईं टांग की हड्डी बुरी तरह से टूट गई है। बता दें, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर मानवता का परिचय देते हुए, बीच सड़क से घायल बैल को किनारे किया। ग्रामीणों द्वारा ही तुरंत 112 में फोन लगा कर घटना की जानकारी दी गई। ग्रामीणों के मुताबिक घटना रात्रि लगभग 8 बजे के आस पास का है।
कुछ चश्मदीद ग्रामीण वहां लगातार बैल के पास मौजूद थे। उनमें से बुधरू मौर्य ने बताया कि "यह बैल मेरे भतीजे का है। अभी 8 बजे के आस पास एक कार ने हमारे बैल को टक्कर मार दिया। कार जगदलपुर से चित्रकोट वाले मार्ग में जा रही थी।" उन्होंने आगे बताया कि "इस टक्कर की आवाज से आस पास के लोग भी तुरंत यह आ गए और यहां मौजूद सभी लोगों ने हादसे को देखा है। गाड़ी का नंबर cg 17, 8749 था" एक अन्य ग्रामीण ने जानकारी दी कि "यहां सरकारी स्ट्रीट लाइट लगा हुआ है, उसके बाद भी यहां बैल को नहीं देखना चालक की गलती को दिखाता है। इस रास्ते से गुजरने वाले गाड़ी चालक बहुत तेज गाड़ी चलाते हैं। जिससे आए दिन ऐसी घटना होने का डर बना रहता है।"
कुछ अन्य स्थानीय युवकों ने घटना के तत्काल बाद उक्त गाड़ी का पीछा भी किया, मगर वहन को नहीं पकड़ पाए।
डायल 112 के कर्मचारी ने जानकारी दी कि "हमारी टीम मौके पर थोड़ी देर में ही पहुंच गई, और बैल का आकार और उसकी दशा हमारे वहां में लेजाने के लायक नही था। जिसके बाद हमने गौ सेवक को फोन लगा कर उनकी गाड़ी मंगवाई है।" उन्होंने आगे बताया कि "हम इस बैल को तुरंत जगदलपुर में इलाज के लिए ले जा रहें हैं। ग्रामीणों ने जो गाड़ी का नंबर बताया है उससे उक्त गाड़ी को पकड़ना थोड़ा मुश्किल है।लेकिन हम प्रयत्न करेंगे।"
No comments