रायपुर : अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनदहाड़े सराफा दुकान में घुसकर संचालक पर प्राणघातक हमला कर सोने चांदी के जेवर एवं नकदी लूट कर ...
रायपुर : अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनदहाड़े सराफा दुकान में घुसकर संचालक पर प्राणघातक हमला कर सोने चांदी के जेवर एवं नकदी लूट कर आरोपी फरार हो गए। इलाज के दौरान दुकान संचालक की मौत हो गई ।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि आज दोपहर को करीबन 1:00 बजे थाना अमलेश्वर के तिरंगा चौक स्थित समृद्धि ज़्वेलर्स मे दो अज्ञात हमलावरों द्वारा दुकान के अंदर आकर संचालक सुरेन्द्र कुमार सोनी पिता राघव राम सोनी उम्र 52 वर्ष निवासी गूड आईलैंड कालोनी अमलेश्वर को किसी धार दार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से संचालक घायल हो गए । इस वक्त वे दुकान मे अकेले थे। किसी सामान या कैश कितना ले गये हैं अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। घायल दुकान संचालक को इलाज के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मौक़े पर पहुँच कार्यवाही कर रही है।
No comments