Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

एसबीआई के ग्राहक मिलन समारोह में शामिल हुए बस्तर के ग्राहक, रखी अपनी बातें

  जगदलपुर : आज शहर के होटल अविनाश इन में भारतीय स्टेट बैंक के साथ जुड़े ग्राहकों के लिए ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। बता दें आय...

 जगदलपुर : आज शहर के होटल अविनाश इन में भारतीय स्टेट बैंक के साथ जुड़े ग्राहकों के लिए ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। बता दें आयोजित ग्राहक मिलन समारोह में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सीजेएम (मुख्य महाप्रबंधक) बिनोद कुमार मिश्रा और महाप्रबंधक नीरज प्रसाद आए हुए थे। उन्होंने ग्राहकों से मिलकर उनकी समस्याओं और सुझावों पर गौर किया। इस कार्यक्रम में ग्राहकों के लिए खानपान और स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। मौजूद ग्राहकों में श्रीचंद लूनिया ने जानकारी दी कि "मैं पिछले कई वर्षों से एसबीआई के साथ जुड़ा हुआ हूं, यहां की सेवाएं मुझे बहुत अच्छी लगीं। यहां मुख्य रूप से हमारे मिश्र साहब आए हुए हैं, जिनका स्वागत करने आज हम यहां इकट्ठे हैं।" प्राइड एंटरप्राइजेस के योगेश साहू ने बताया कि "अभी एसबीआई की तरफ से कस्टमर मीट का कार्यक्रम रखा गया है, जो हर साल यहां आयोजित होता है। इस मीटिंग में हमे बैंक की योजनाओं की जानकारी दी जाती है।" वहीं वाजपेई बिल्डर्स की ओर से मौजूद राकेश बाजपेई ने जानकारी दी कि "पिछले दस वर्षों से में भारतीय स्टेट बैंक से जुड़ा हूं, और इस दस वर्षों में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा।" उन्होंने आगे कहा कि "जिनको अपने व्यवसाय में बैंक से संबंधित कोई समस्या है, जैसे सेवाओं से संबंधित, फाइनेंस से संबंधित या कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करने से संबंधित वे अपनी बातें इस मीटिंग में यहां रख सकते हैं। आपके माध्यम से मैं यह कहना चाहूंगा कि सभी बैंकों में एसबीआई सर्वश्रेष्ठ है।" 



कार्यक्रम की शुरुआत में सिद्धांत सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी दी, जिनमे योनो बैंकिंग, एसबीआई व्हाट्सएप, योनों बिजनेस, यूपीआई और प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन के बारे में ग्राहकों को विस्तार से बताया। 



मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद बिनोद कुमार मिश्रा ने अपने वक्तव्य की शुरुआत करते हुए बताया कि "एसबीआई लगातार इंप्रूव हुआ है, हमने हमारी शाखाओं से भिड़ काम करने की लगातार कोशिश की है, जिससे ग्राहकों को कोई असुविधा न हो। अब हमारा बैंक सीधे ग्राहकों तक पहुंचा है।" अंत में उन्होंने ग्राहकों से उनके सुझाव और समस्या जानने की कोशिश की। जिसमे सी टी टंडन, रमेश वाजपेई, मनीष सोमानी ने अपनी समस्याएं और सुझाव पेश किए।


आज के ग्राहक मिलन समारोह में मुख्य रूप से क्षेत्र प्रबंधक जगदलपुर अवध सतपथी, मुख्य प्रबंधक गोपाल आचारी, सुमित शर्मा, विभूति भूषण पढ़ी, उपकार वर्मा, प्रवीण केरकेट्टा, मंतोष राय, सैलेश पाटिल, निशीथ जी (मैनेजर, एसएमई जगदलपुर), रविन्द्र कुमार तथा स्टेट बैंक के सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।


No comments