• छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिशन, सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन,सयुंक्त शिक्षक संघ, पिछड़ा वर्ग कर्मचारी अधिकारी संघ, गवर्नमेंट एम्प्लोयीस वेल्फेयर एसोसिएशन ...
• छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिशन, सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन,सयुंक्त शिक्षक संघ, पिछड़ा वर्ग कर्मचारी अधिकारी संघ, गवर्नमेंट एम्प्लोयीस वेल्फेयर एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर, भारती प्रधान को आभार प्रकट किया।
जगदलपुर : बस्तर जिले में 1188 प्राथमिक शालाओं में प्रधान अध्यापक के पदोन्नति के पदों पर सहायक शिक्षकों को पदोन्नति की गई। जिसमें शिक्षा विभाग के स्कूलों से सहायक शिक्षक संवर्ग से 11 व सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग से 194 तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के स्कूलों से सहायक शिक्षक संवर्ग से 3 व सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग से 980 कुल 1188 सहायक शिक्षकों को प्रधान अध्यापक पद पर पदोन्नति देते हुए जिले के विभिन्न प्राथमिक शालाओं में पदस्थापना की गई है। दशकों से इन शासकीय स्कूलों में प्रधान अध्यापक के पद रिक्त पड़े थे जिसे पदोन्नति के द्वारा भरा जाना था परन्तु विगत वर्षो में नहीं भरा सका थाा। ये सहायक शिक्षक ही शिक्षक और प्रभारी प्रधान अध्यापक की दोहरी भूमिका में थेे। प्रधान अध्यापक के रिक्त पदों को भरने हेतु छत्तीसगढ़ शासन ने 5 वर्ष में दी जानी वाली पदोन्नति को 3 वर्ष करते हुए वन टाइम रिलेक्सशेशन के तहत सभी के लिए पदोन्नति के रास्ते खोल दिए। इसका लाभ, वेतन विसंगति की मार झेल रहे पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन हुए शिक्षकों को तो हुआ साथ ही प्रधान अध्यापक विहीन शालाओं को भी प्रधान अध्यापक मिले। यह पदोन्नति प्रक्रिया इसी वर्ष की फरवरी में मिडिल स्कूलों में शिक्षको की पदोन्नति के बाद ही हो जानी थीी, किन्तु उच्च न्यायलय में भर्ती प्रक्रिया में लगी रोक के कारण पुरे प्रदेश में प्रधान अध्यापक पद पर पदोन्नति नहीं हो सकी थी। बस्तर संभाग में एक साथ सभी जिलों में यह पदोन्नति प्रारम्भ कर पूर्ण कर ली गई है। बस्तर में 1188 शिक्षकों की पदस्थापना आदेश जारी होने के बाद कुछ शिक्षक संघठनों को पदस्थापना को लेकर कुछ आपत्तियाँ की थी जिसे जिला शिक्षा कार्यालय बस्तर ने प्रभावित शिक्षकों एवं शिक्षक संघठनों से प्रत्यक्ष चर्चा कर आपत्ति स्थानों पर संसोधन के माध्यम से समस्या का समाधान किया गया।
जिले में जोइनिंग की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर की स्थिति में लगभग सभी पदोन्नति प्राप्त प्रधान अध्यापको ने पदभार ग्रहण कर लिया है। जिले में शिक्षकों की हुई अब तक की इस सबसे बड़ी पदोन्नति को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिशन, सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन, सयुंक्त शिक्षक संघ, पिछड़ा वर्ग कर्मचारी अधिकारी संघ, गवर्नमेंट एम्प्लोयीस वेल्फेयर एसोसिएशन सहित विभिन्न संघठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर, भारती प्रधान को आभार प्रगट करते हुए नवनियुक्त प्रधान अध्यापकों को शुभकामनायें दी है। जिले में सबसे अधिक बस्तानार, बकावंड व लोहण्डीगुडा विकासखंड में रिक्त पद थे। पदोन्नति उपरांत इन दुरस्त अंचलो के स्कूलों में प्रधान अध्यापक के रूप में वरिष्ठ शिक्षक, स्कूलों को मिले। आरक्षित 5 प्रतिशत एवं परिभ्रमण के रिक्त पदों पर दीपवाली तक सहायक शिक्षकों की प्रतीक्षा सूची से प्रधान अध्यापक के पद की पूर्ति किए जाने की सम्भावना है।
No comments