• नवाचारी गतिविधियाँ समूह का एक दिवसीय संगोष्ठी एवं अवार्ड कार्यक्रम रायपुर में आयोजित रायपुर : देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र श...
- Advertisement -
• नवाचारी गतिविधियाँ समूह का एक दिवसीय संगोष्ठी एवं अवार्ड कार्यक्रम रायपुर में आयोजित
रायपुर : देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के जुड़े एक मात्र और सबसे बड़े नवाचारी शिक्षक समूह "नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत" के टीम छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित एक दिवसीय आफलाईन राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षिक समिट 2022 डाईट रायपुर मे 15 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। इसमें बस्तर जिला के 6 नवाचारी शिक्षक छत्तीसगढ़ के प्रमुख शिक्षा सचिव डॉ. आलोक शुक्ला के हाथों सम्मानित हुए ।
इसके अतिरिक्त पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से 146 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित हुए शिक्षकों में बस्तर जिले के बकावंड विकास खंड से रियाज अली, बस्तर से सईदा खान, बस्तानार से संजय रावते, लोहंडीगुढ़ा से चंद्र शेखर, तोकापाल से चैतन्य मिरी और जगदलपुर से रमेश उपाध्याय को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. आलोक शुक्ला जी प्रमुख शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन, डॉ. एम सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा रायपुर, एल के वर्मा प्राचार्य डाईट रायपुर, सुश्री नीलम अरोरा जी, सहायक प्राध्यापक एससीईआरटी, आशीष गौतम राज्य पेडागाजी समन्वयक समग्र शिक्षा रायपुर, डॉ. सुनील जैन डाईट रायपुर, श्रीमती ज्योति वैध डाईट रायपुर उपस्थित थे।
इसके पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर 07 एवं 09 अक्टूबर को आनलाइन कार्यक्रम हुआ था और चयनित 130 शिक्षकों को उनको डाक पते पर प्रमाण पत्र और मेमोंटो भेजा गया था।
इस समूह के प्रमुख श्री संजीव कुमार सूर्यवंशी है जो शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नन्दौरकलाँ, विकास खण्ड व जिला सक्ती (छ.ग.) मे पदस्थापित है।
आइए नवाचारी गतिविधियां समूह को जाने
सर्व विदित है कि विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार एवं अन्य उत्कृष्ट गतिविधियों का विशेष महत्व होता है। शिक्षा विभाग द्वारा भी विद्यालयों में नवाचार करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है। उसी संदर्भ में शासकीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों द्वारा निर्मित एवं संचालित "नवाचारी गतिविधियां समूह" पिछले सात वर्षों से लगाकर प्रयास कर रहा
यह समूह नवाचार के आदान-प्रदान करने का एक विशाल मंच है। इस समूह में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ही राष्ट्रीय स्तर के ग्रुप में सभी 28 राज्यों और सभी 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षक इनके टीम के प्रयास से जुड़े हुए हैं। जो पूरे देश को एक मंच पर लाने का अद्भुत प्रयास है।
No comments