जगदलपुर : अतिथि शिक्षक (विद्या मितान) संघ के राधेलाल दिवाकर ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के समस्त बीहड़ वनवासी जिलों में बीते कई वर्षों से शिक...
जगदलपुर : अतिथि शिक्षक (विद्या मितान) संघ के राधेलाल दिवाकर ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के समस्त बीहड़ वनवासी जिलों में बीते कई वर्षों से शिक्षा का प्रसार करने वाले विद्यामितान शिक्षक वर्तमान में राज्यस्तरीय अतिथि शिक्षक, आज पर्यंत अपने भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बार बार राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सूबे के समस्त मंत्री विधायकों, विभागीय अधिकारियों तक चक्कर लगाने मजबूर हैं।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के पेज 35 अंतिम लाइन में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी विद्यामितानों के नियमितीकरण की घोषणा होने के बावजूद इन्हें अपनी बात सूबे के मुखिया तक पहुंचाने के लिए बीते वर्षों में विविध प्रदर्शनों का सहारा लेना पड़ा है लेकिन हर बार इन्हें सिर्फ मौखिक आश्वासन से ही चुप करा दिया जाता रहा है, जिससे कहीं न कहीं इन शिक्षकों के मनोबल को गहरा असर हुआ है। अधिकारियों के मनमानी से कई शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है और कई पद रिक्त होने के बावजूद बेरोजगार घर बैठने को मजबूर हैं। 16 मार्च को अतिथि शिक्षकों के स्थान सुरक्षित रखने हेतु आदेश जारी होने के बावजूद भी गत दिवस मंत्रालय से जारी ट्रांसफर सूची में अतिथि शिक्षकों के स्थान पर ही ट्रांसपर से नियमित शिक्षक भेजे जाने पर इनके शिक्षकों को अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ होता प्रतीत हो रहा है। इसी तारतम्य में अपनी पीड़ा से व्याकुल होकर सरकार की अनदेखी से नाराज़गी जताते हुए घोषणा पत्र के वादों को पुनरू स्मरण कराने के लिए बीते दिनों विद्यामितानों राज्य स्तरीय अतिथि शिक्षक संघ ने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्य करते हुए अपने भविष्य के प्रति चिन्ता जाहिर करते हुए ये शिक्षक बहुत जल्द शिक्षामंत्री के निवास मंत्रालय और लोक शिक्षण संचालनालय घेराव की तैयारी में हैं प्रदेश के विद्यामितान अतिथि शिक्षकों को छत्तीसगढ़िया सरकार पर पूरा भरोसा है कि इन रोजगार से वंचित शिक्षकों की बहाली सहित समस्त विद्यामितान अतिथि शिक्षकों को आगामी बजट में अवश्य ही नियमितीकरण की सौगात देंगे क्योंकि भूपेश सरकार पर पूरा भरोसा है।
No comments