• बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बस्तर जिले के 11 मंडल अध्यक्षों एवं महामंत्री संग हुई बैठक जगदलपुर : भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर द्वारा ब...
• बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बस्तर जिले के 11 मंडल अध्यक्षों एवं महामंत्री संग हुई बैठक
जगदलपुर : भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बस्तर जिले के 11 मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री की बैठक जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई।
पिछले तीन चुनावों में जिन बूथों पर पार्टी को अपेक्षा के अनुरूप मत नहीं मिले उन बूथों पर पहले से तैयारी कर ली जाए। 2024 लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ को अजेय बनाना है और एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाना है।यह बातें सोमवार को पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कही।
मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर बस्तर जिले के भाजपा के प्रत्येक बूथ को अजेय बूथ बनाने के लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प लेकर भाजपा द्वारा बूथ सशक्तिकरण का अभियान चल रहा है।
पूर्व सांसद ने बताया कि पिछले दो चुनावों का आकलन कर उन कमजोर बूथों की पहचान की गई है इन बूथों को तीन श्रेणी में बांटा गया है।जिसमें पहले श्रेणी में बूथ जो सशक्त है जहां पार्टी के प्रत्याशी की जीत तय है दूसरी श्रेणी में जहाँ बूथ पर प्रत्याशियों को जीत के लिए कड़ी लड़ाई लड़कर जीत सकती है तीसरे श्रेणी में ऐसे कमजोर बूथों को शामिल किया गया है जिससे पार्टी का जितना मुश्किल दिख रहा है।
बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण सिंह देव ने कहा बस्तर जिले के 11 मंडल के अध्यक्षों एवं महामंत्री के साथ एक संवाद कार्यक्रम स्थापित कर तय किया गया कि टोली बनाकर बूथों पर पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों का पता लगाने के लिए शहर गांव के सभी बूथों का दौरा किया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे ने कहा इस बार पार्टी ने अजेय बूथों का निर्माण करने के लिए जातीय समीकरणों विपक्षी दल के नेताओं की उपस्थिति वहीं स्थानीय मुद्दों के प्रभाव के साथ विपक्षी व नेताओं के प्रदर्शन एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की पहुंच और जागरूकता की आवश्यकता होगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी रजनीश शुक्ला उपस्थित थे।
बैठक का संचालन वेद प्रकाश पांडे एवं आभार रामाश्रय सिंह ने दिया।
इस बैठक में मुख्य रूप से श्री निवास मिश्रा, श्रीधर ओझा, नरसिंह राव, बाबूल नाग,संजय पांडे, सुरेश गुप्ता,संतोष बघेल,नरेंद्र जोशी,परिश बेसरा,धनुर्जय कश्यप, राधेश्याम पद्रे, सतीश सेठिया, नरसिंह ठाकुर,फुल सिंह सेठिया, विनायक गोयल, नारायण ठाकुर, संग्राम सिंह राणा, पुरषोत्तम जोशी, प्रवीण सांखला,भास्कर जोशी, नीलांबर सेठिया, श्रवण ठाकुर,संतोष बघेल,सुरेश कश्यप, रोशन झा,दया राम बघेल, अभय दीक्षित, योगेश ठाकुर, रिंकू शर्मा, पंकज आचार्य, आशुतोष आचार्य सहित 11 मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments