• मस्जिद पहुंच " परचम कुशाई " में शामिल हुए • मस्जिद में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में शामिल हुए एवं बस्तर समेत छत्तीसगढ़ के सुख ...
- Advertisement -
• मस्जिद पहुंच " परचम कुशाई " में शामिल हुए
• मस्जिद में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में शामिल हुए एवं बस्तर समेत छत्तीसगढ़ के सुख शांति समृद्धि की कामना की
• विधायक कार्यालय के सामने मिताली चौक पर समाज प्रमुखों सहित समाज के लोगों को ईद मिलाद-उन-नबी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
जगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने विधायक कार्यालय के सामने मुस्लिम समाज के द्वारा ईद मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर निकाले गए जुलूस का स्वागत करते हुए समाज प्रमुखों सहित समाज के लोगों को ईद मिलाद-उन-नबी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ईद मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर दिली मुबारकबाद। ईद-ए-मिलाद का यह मुबारक दिन हमें शांति, भाईचारा एवं अमन का माहौल कायम करने का पैगाम देता है। पैगम्बर मोहम्मद साहब ने अपना पूरा जीवन जरूरतमंदों एवं वंचित लोगों की भलाई के लिए समर्पित किया। उनका जीवन सच्चाई की राह पर चलने और गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित करता है उन्होंने ईद मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर शहर के शांति समृद्धि भाईचारे की कामना की।
इस मौके पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय,विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक, बलराम यादव, सूर्या पाणी, पंचायत सिंह, यशवंत ध्रुव, दयाराम कश्यप, सुखराम नाग वरिष्ठ नेता सतपाल शर्मा मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, अमरनाथ सिंह, कौशल नागवंशी,हरीश साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, जफर अली, मोईन कुरैशी, मोईन अख्तर युवा नेता शायमा अशरफ, एस नीला समेत नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments