जगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा के नानगूर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों ...
- Advertisement -
जगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा के नानगूर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 95 लाख 51 हजार रुपए के देव गुड़ियों के जीर्णोद्धार,सी सी सड़क निर्माण कार्य, एवं राशन दुकान सह गोदाम कार्य का भूमि-पूजन किया।
जगदलपुर विधानसभा के नानगूर क्षेत्र के उलनार, चिलकुटी, जमावाड़ा 2, बड़े मुरमा, बड़े बोदल, जमागुडा 1, टोंडापाल एवं काकडवाडा ग्राम पंचायत में लाखों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
ग्राम पंचायत उलनार में जलनी माता गुड़ी के जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख, सी सी सड़क 8.69 लाख, उलनार के आश्रित ग्राम चिलकुटी में केमसाय डोकरा देव गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए, ग्राम पंचायत जमावाड़ा 2 में फिरंता माता गुड़ी 3 लाख, राशन दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए, ग्राम पंचायत बड़े मुरमा में तिलक देई माता गुड़ी 3 लाख, जलनी माता गुड़ी 3 लाख रुपए, परदेशिन माता गुड़ी 3 लाख रुपए के जीर्णोद्धार कार्य एवं सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 10.11 लाख 250 मीटर, बड़े बोदल में हिंगलाजिन माता गुड़ी 3 लाख एवं बोरिया माता गुड़ी 3 लाख रुपए के जीर्णोद्धार कार्य एवं राशन दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य लागत 10 लाख, ग्राम पंचायत जमावाड़ा 1 में परदेशिन माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख, ग्राम पंचायत टोण्डापाल में भयरी बूढ़ी माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 5 लाख रुपए एवं सी सी सड़क निर्माण कार्य 200 मीटर लागत 6.06 लाख रुपए ग्राम पंचायत काकडवाडा में देव गुड़ी जीर्णोद्धार 5 लाख रुपए, भेलवाभाटा हिंगलाज माता गुड़ी 3 लाख रुपए एवं राशन दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के हर माता गुड़ी के जीर्णोद्धार कार्य के लिए राशि स्वीकृत की गई है माता गुड़ी हमारी संस्कृति एवं आस्था के केंद्र हैं। हर सुख दुख में हम सभी पहले अपने देव गुड़ियों में जाते हैं। अतः हमारी सरकार आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कृत संकल्पित है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए भी लगातार कार्य किया जा रहा है। जिन ग्राम पंचायतों में राशन दुकान एवं भंडारण हेतु गोदाम नहीं है, वहां दुकान एवं गोदाम निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विभिन्न पंचायतों में विधायक निधि एवं विभिन्न निधियों से सी सी सड़क सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई उन्होंने ग्रामीणों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया, सुनील दास, फूलसिंह बघेल, राधामोहन दास, आरून दास, हरिहर सेठिया, राजमन कश्यप, सामनाथ नाग, जय कुमार, जयराम, शंकर नाग इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, मनोनीत पार्षद हरीश साहू, सरपंच उलनार वर्मा पुजारी, सरपंच जमावाड़ा 2 ललित कश्यप, सरपंच बड़े मुरमा शिवम् कश्यप, सरपंच बड़े बोदल गंगाराम कश्यप, सरपंच जमावाड़ा महेश्वरी नाग सरपंच टोण्डापाल धनमती नाग समेत बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments