Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

• 18 - 19 अक्टूबर को 50 से अधिक खेलों में संभाग भर के 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जगदलपुर :  एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के संभाग...

• 18 - 19 अक्टूबर को 50 से अधिक खेलों में संभाग भर के 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया

जगदलपुर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के संभाग स्तरीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया एवं उप विजेता खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की दूरगामी सोच से आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षा के साथ साथ खेल में भी नये आयाम गढ़ रहा है खेल हमारे जीवन में अनुशासन के साथ साथ जीवन जीने की कला को भी निखारता है खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होता है हमारी सरकार खेलों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुरूप खेल विकास प्राधिकरण के माध्यम से खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है आज हमारे पास विश्व स्तरीय खेल मैदान उपलब्ध हैं उन्होंने कहा की हार से कभी निराश ना हों हार जीत से उपर उठकर खेल खेलें जीत हार जीवन का अभिन्न अंग है उन्होंने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा....


मत हारना तू कभी कोशिश करने से

बडे से बड़ा पर्वत भी हिल जाएगा

सब्र रख कर मेहनत करता जा

इक दिन इसका फल भी मिल जाएगा




इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ पार्षद सूर्या पाणी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, वरिष्ठ नेता विक्की निषाद, युवा नेता लवी थामस,हेमंत कश्यप सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुश्री आस्था राजपूत, सहायक संचालक डी पी पटेल, डॉ उषा शुक्ला, गजेन्द्र पानीग्राही,नीलाभ सिंह ठाकुर, राजेश गुप्ता,जी शिवा रेड्डी,लक्ष्मीनाथ गडनिया,दीपक मौर्य,अफजल अलि,हरिराम वेदव्यास, बालमुकुंद गागड़ा, विदेशी नाग, संतोष सिंह,चक्रपाणी रथ समेत आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments