जगदलपुर : विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सी सी सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण,नाली निर्माण एवं सामुदायिक भवनों हेतु प्रस्ताव दिया म...
जगदलपुर : विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सी सी सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण,नाली निर्माण एवं सामुदायिक भवनों हेतु प्रस्ताव दिया
माननीय मंत्री ग्रामीण विकास श्री रविन्द्र चौबे ने प्राप्त प्रस्तावों का परिक्षण कर जल्द से जल्द स्वीकृति हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग आदरणीय रविन्द्र चौबे जी से मुलाकात कर जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सीसी रोड निर्माण,नाली निर्माण, पुलिया निर्माण एवं सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों के लिए प्रस्ताव दिया जिसपर संवेदनशील मंत्री महोदय ने अधिकारियों को जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इस कड़ी में माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग आदरणीय रविन्द्र चौबे जी का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद लगातार प्राप्त हो रहा है आज उन्होंने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों का प्रस्ताव माननीय मंत्री जी के समक्ष रखा है जिसपर माननीय मंत्री जी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यों को स्वीकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं पूर्व में भी माननीय मंत्री महोदय के द्वारा जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात प्रदान की है जिसके लिए वे माननीय मंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते है।
No comments