कंकालिन माता गुड़ी एवं सेमलिया माता गुड़ी के जीर्णोद्धार कार्य हेतु स्वीकृत 3- 3 लाख रुपए का चेक प्रदान किया दुर्घटना में घायल पुजारी धनपति ...
- Advertisement -
कंकालिन माता गुड़ी एवं सेमलिया माता गुड़ी के जीर्णोद्धार कार्य हेतु स्वीकृत 3- 3 लाख रुपए का चेक प्रदान किया
दुर्घटना में घायल पुजारी धनपति बघेल को मुख्यमंत्री स्वेचछानुदान मद से स्वीकृत 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया
जगदलपुर :- माता मंडारिन गुड़ी में विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की
पूजा अर्चना के पश्चात ग्राम भ्रमण कर ग्रामीणों को जात्रा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं इस हेतु हर ग्राम पंचायत में माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है माता भंडारिन गुड़ी को आदिवासी विकास प्राधिकरण के मद से 18.50 लाख रुपए की लागत से माडल गुड़ी का स्वरूप प्रदान किया गया है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ सरपंच नगरनार एवं संभागीय सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल , सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय दास, विजय दास , वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह,कमलोचन, पुजारी धनपति बघेल, प्रहलाद सिरहा,डोमू सिरहा, लखेश्वर सिरहा,मंगतू सिरहा,धरमू सिरहा,पीलो राम बघेल,डूमरधर बघेल, सुखराम, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, पार्षद सूर्या पाणी, वरिष्ठ नेता विक्की निषाद समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे
No comments