Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

डीएवी स्कूल के खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

15 स्कूलों के 500 सौ से अधिक बच्चों ने विभिन्न खेलों में लिया भाग उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया एवं हारने वाले बच्चों ...

15 स्कूलों के 500 सौ से अधिक बच्चों ने विभिन्न खेलों में लिया भाग

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया एवं हारने वाले बच्चों का हौसला अफजाई की

जगदलपुर : - विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने डीएवी स्कूल संगठन के " डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स " खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए एवं पुरस्कार वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बच्चों के मानसिक विकास के लिए खेल भी आवश्यक है केवल पढ़ाई से ही नहीं वरन खेलों से भी व्यक्तितव का विकास होता है खेल हमें जीवन के अनुशासन को कायम रखने में मदद करता है, उन्होंने बच्चों से कहा की खेल में कोई दो लोग या दो टीम खेलती है कोई एक जीतता है पर दूसरा सीखता है और सीखने का नाम ही खेल है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं, खेल विकास प्राधिकरण के माध्यम से लगातार खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है शहर में आज विश्व स्तरीय खेलकूद सुविधा उपलब्ध है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू  नगर निगम में मनोनीत पार्षद हरीश साहू इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह युवा कांग्रेस की नेता शाइमा अशरफ ,एस नीला डीएवी स्कूल संगठन से ए आर ओ चेतना शर्मा ,शैलेष सिंह,पी एल वर्मा, गोपीनाथ साहू,  एन एम राय,दीपक दास,अभीजीत मंडल,मृत्यूंजय पानीग्राही समेत स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं समेत बच्चे उपस्थित रहे

No comments