जगदलपुर : आज विधायक लखेश्वर बघेल ने बकावंड के गारेँगा गांव में पहुंचकर वहां आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खिलाड़ियों का उत्साह ...
- Advertisement -
जगदलपुर : आज विधायक लखेश्वर बघेल ने बकावंड के गारेँगा गांव में पहुंचकर वहां आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। गारगा में प्रतिवर्ष इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में दर्शकों की भीड़ भी बहुत दूर के गावों से आती है। इस वर्ष के कार्यक्रम में बस्तर जिले के अलग अलग गावों से कबड्डी की टीमों ने शिरकत किया।
लखेश्वर बघेल का हुआ भव्य स्वागत :
विधायक लखेश्वर बघेल के पहुंचते ही स्थानीय नर्तक दलों के द्वारा बस्तर के लोक नृत्य के साथ विधायक महोदय का स्वागत किया गया। कबड्डी देखने के साथ साथ विधायक से मिलने के लिए भी लोगों की भीड़ मैदान में उमड़ पड़ी।
लखेश्वर बघेल ने पहुंचते ही गारेंगा में स्थित ऐतिहासिक मां कौशल्या दुलारदई मंदिर में पूजा अर्चना के बाद, उन्होंने मैदान में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें अच्छे से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी खिलाड़ियों ने उनके आने लिए, विधायक का धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने मंच मे अपना स्थान ग्रहण किया। मंच में उनके साथ बकावंड जनपद अध्यक्षा सुखदई बघेल, जनपद सदस्य जगरनाथ सूर्यवंशी, जनपद उपाध्यक्ष रामानुज आचार्य, जिला पंचायत सदस्य धनुर्जय कश्यप, जनपद सदस्य शोभा दास उपस्थित थे।
विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि "ग्राम परंपरानुसार यहां प्रतिवर्ष खेल कूद प्रतियोगिता रखी जाती है। शासन के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में राजीव गांधी मितान क्लब खोला गया है। जिसमे हमारी संस्कृति एवं परंपरा के साथ जुड़े खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज मुझे इस खेल उत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए सभी को शुभकामनाएं।"
जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल ने जानकारी दी कि "29 सितंबर से शुरू हुए इस कबड्डी प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच खेला गया। जिसमे आज खिरखोसा की टीम ने इस वर्ष फाइनल में जीत कर इनाम अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर तुंगापाल की टीम रही।"
कार्यक्रम का संचालन मोहित पांडेय, संतोष पाणिग्रही और टनटनगोपाल पाणिग्रही ने किया।
No comments