जगदलपुर : विकासखंड लोहंडीगुड़ा में ब्लॉक स्तरीय FLN से संबंधित TLM मेला सामुदायिक भवन उसरीबेड़ा में आयोजित किया गया। जिसमे 38 संकुल में से प...
जगदलपुर : विकासखंड लोहंडीगुड़ा में ब्लॉक स्तरीय FLN से संबंधित TLM मेला सामुदायिक भवन उसरीबेड़ा में आयोजित किया गया। जिसमे 38 संकुल में से प्रत्येक संकुल से एक चयनित शाला के शिक्षकों द्वारा विकास खंड स्तरीय TLM (टीचर लर्निंग मटेरियल) मेला में प्रतिभागी के रूप के भाग लिए। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्री भुवन लाल निषाद व्याख्या हाई स्कूल धाराउर, पुरन सिंह परिहार प्रा अध्यापक पेदापारा बेलर, उदित नारायण चंद्रा शिक्षक मा शाला बड़ेपरोदा रहे।
यह रहे विजेता
गणित TLM मेला
• प्रथम स्थान संकुल गढ़िया
• द्वितीय स्थान संकुल चित्रकोट,
• तृतीय स्थान संकुल उसरीबेड़ा
वहीं भाषा TLM में
• प्रथम स्थान संकुल गढ़िया
• द्वितीय स्थान संकुल दाबपाल
• तृतीय स्थान उपरमुंड पारापुर
भाषा एवं गणित में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त संकुलों को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी संकुलो को भी विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में BEO चंद्र शेखर यादव, ABEO श्री सुरेन्द्र कश्यप, BRC श्री रोमांचल ठाकुर सहित मेला में सभी 38 संकुल के संकुल समन्वयक, अमित अवस्थी, गुणसागर जोशी, सुकरू बघेल, टेमनाथ शार्दुल, लच्छिन नाग, होशांग रंगारी, पीलाराम सिंह, जानकी नाग सहित सभी संकुलों से संकुल समन्वयक, शिक्षक शिक्षिकाएं सहित स्कूली बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बदरेंगा संकुल समन्वयक महेन्द्र मंडावी के द्वारा किया गया।
No comments