जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : अनुविभागीय अधिकारी लोहंडीगुड़ा द्वारा उनके पदार्पण के बाद से ही अपने अनु विभाग के अंदर सघन दौरा किया जा रहा है...
- Advertisement -
जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : अनुविभागीय अधिकारी लोहंडीगुड़ा द्वारा उनके पदार्पण के बाद से ही अपने अनु विभाग के अंदर सघन दौरा किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी माया नंद चंद्रा के आ जाने से क्षेत्र में रहने वाले लोग भी इनकी कार्यप्रणाली से बहुत संतुष्ट दिख रहे हैं। अपने अनुविभागीय क्षेत्र के सुदूर गांव का लगातार दौरा कर लोगों से रूबरू होकर लोगों की मूलभूत समस्याओं को स्वयं पहुंचकर और महसूस कर रहे हैं। कलेक्टर बस्तर चंदन कुमार का भी इस दिशा में विशेष योगदान मिल रहा है और सरकारी योजनाओं के बारे में जन जन तक पहुंचाने में सभी विभागों को कलेक्टर द्वारा निर्देशित भी किया गया है। एसडीएम लोहंडीगुड़ा द्वारा कल विकासखंड लोहंडीगुड़ा के अंतिम छोर के गांव धर्माबेड़ा के पंचायत भवन में बैठक रखी गई थी। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण, जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे सभी शामिल थे। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग एवं पंचायतों के सरपंच पंच एवं ग्रामीण शामिल थे। गांव वाले अपनी विभिन्न समस्याएं एसडीएम के सामने रख रहे थे। जिसे एसडीएम ने जल्द से जल्द निराकरण किए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। कुछ ग्रामीणों ने अपने पट्टे के सुधार हेतु मौखिक आवेदन किया, जिस पर कुछ मामलों को तत्काल अमल में लाते हुए कार्य किए गए। साथ ही कुछ जटिल मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किए जाने का आश्वासन दिया गया, जिस पर ग्रामीणों ने अपनी खुशी जाहिर की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को मुफ्त में इलाज किया गया तथा निशुल्क दवाइयां भी दी गई। कुपोषित बच्चों को लोहंडीगुड़ा चिकित्सालय में 15 दिन अस्पताल में रखकर इलाज की सुविधा के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि मरीज के साथ एक सहायक भी रह सकता है। जिसे प्रतिदिन के हिसाब से ₹150 देने की बात बताई गई है।
शालाओं में शिक्षकों की कमी बड़ी समस्या : एसडीएम चंद्रा
एसडीएम चंद्रा ने शालाओं में शिक्षकों की कमी के विषय को गंभीरता से लिया और इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उच्चाधिकारियों से चर्चा करने की बात कही। सड़कों की खस्ताहाल तथा शौचालय निर्माण में गंभीर कोताही बरतने पर भी नाराजगी जताई। तत्कालीन सभी गंभीर मामलों का निराकरण तथा क्रियान्वयन के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिए।
No comments