• पलवा में हुआ सांसद दीपक बैज का ऐतिहासिक स्वागत.. जगदलपुर : ज्ञात हो की बस्तर सांसद श्री दीपक बैज इन दिनों अपने क्षेत्र में धुआंधार दौरा क...
• पलवा में हुआ सांसद दीपक बैज का ऐतिहासिक स्वागत..
जगदलपुर : ज्ञात हो की बस्तर सांसद श्री दीपक बैज इन दिनों अपने क्षेत्र में धुआंधार दौरा कर रहे है। साथ ही क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। आज इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत पलवा पहुंचते ही ग्रामीणों ने अपने सांसद का गाजे बाजे के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया।
इन दिनों बस्तर सांसद श्री बैज अपने निधि एवं अन्य मदो से स्वीकृत कार्यों का लगातार भूमिपूजन कर रहे है। इसके साथ ही जनता के बीच पहुंच कर सरकार की योजनाओं एवं अपने कार्यों को जनता के बीच रख रहे है। जिससे की जनता उनको सुनने देखने एवं मिलने के लिए सैकड़ों की तादात में एक जुट हो रहे है। इस से अंदाजा लगाया जा सकता है की बस्तर सांसद दीपक बैज की लोकप्रियता आज भी गांव गांव में जन जन के बीच कायम है।
सांसद श्री बैज ने करोड़ों के कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लाखों के कार्यों की किए घोषणा...
आज ग्राम पंचायत कोंडालुर के छिंदबहार में मावली माता गुड़ी निर्माण लागत 3 लाख रुपए,नल जल योजना लागत 2 करोड़ 37 लाख रुपए,ग्राम पंचायत घाट धनोरा में भंगाराम गुड़ी निर्माण 2 लाख रुपए,नाली निर्माण कार्य लागत 5.60 लाख रुपए,ग्राम पंचायत भेजरी पदर में सामुदायिक भवन निर्माण लागत 4.80 लाख रुपए का भूमिपूजन किया।
सांसद बैज द्वारा की गई घोषणाएं...
छिंदबाहर में सीसी सड़क निर्माण कार्य, कोंडालूर में गुड़ी निर्माण कार्य,ग्राम पंचायत धनोरा में निर्मला घाट का निर्माण कार्य व गुड़ी निर्माण कार्य...इसके साथ ही ग्राम पंचायत पलवा,नवागांव, बाघनपाल में 3 गुड़ी निर्माण कार्य,ग्राम पंचायत पलवा में 2.60 लाख के लागत से नाली निर्माण कार्य,ग्राम पंचायत भेजरीपदर में 3 लाख की लागत से तालाब गहरीकरण की घोषणा सांसद श्री दीपक बैज द्वारा की गई...।
इस कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष तोकापाल मालती मौर्य,जनपद उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर,जनपद सदस्य सुभाष बघेल,सांसद प्रतिनिधि सुखदेव सेठिया,फोटका राम,बोड़ा राम,कनेर राम,रोहित,सरपंच भेजरीपदर रामबती कवासी,उपसरपंच बूसो कश्यप, सरपंच पलवा कमलबती बघेल, उपसरपंच योगिता नाग,सरपंच घाटधनोरा केशव बघेल,सरपंच कोंडालुर रुकमनी बघेल,सहित सैकड़ों ग्रामीणजन व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
No comments