जगदलपुर : बस्तर जिले के नवनियुक्त प्रधान अध्यापकों ने जिले में पदोन्नति के 1188 प्रधान अध्यापकों के रिक्त पदों पर वरिष्ठ सहायक शिक्षकों की ...
जगदलपुर : बस्तर जिले के नवनियुक्त प्रधान अध्यापकों ने जिले में पदोन्नति के 1188 प्रधान अध्यापकों के रिक्त पदों पर वरिष्ठ सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के लिए संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं ऊर्जा आयोग अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार का आभार मानते हुए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद प्रेषित किया है।
नवनियुक्त प्रधान अध्यापकों ने कहा है कि
दशकों से प्राथमिक शालाओं में प्रधान अध्यापक के पद रिक्त पड़े थे जिसे केवल पदोन्नति से भरा जा सकता था परन्तु भरा नहीं जा सका। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूर दृष्टि के चलते 2018 में संविलियन हुए एल बी संवर्ग जो कि वेतन विसंगति का नुकसान झेल रहे थे तथा वेतन विसंगति इनकी मांग थी इन्हे वन टाइम रिलेक्ससेशन देते हुए 5 वर्ष से बदलकर 3 वर्ष की सेवा अवधी मान कर पदोन्नति देने का निर्णय लिया तथा साथ ही सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के अंतराल को पदोन्नति के माध्यम कम करने का प्रयास किया। परिणाम स्वरुप इस पदोन्नति से 12 से 24 वर्ष तक अपनी सेवा दे चुके सहायक शिक्षकों को इसका लाभ मिला। मलाल इस बात का रहा कि इस पदोन्नति की राह देखते - देखते अनेक वरिष्ठ सहायक शिक्षक रिटायर्ड हो गए कुछ इसी माह और वर्ष में रिटायर्ड होने वाले है। पदोन्नति के पूर्व अधिकांशतह यही सहायक शिक्षक अपनी - अपनी शालाओं में प्रधान अध्यापक की भी दोहरी भूमिका में अपनी जवाबदारी निभा रहे थे पर आर्थिक रूप से उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा था। अब इन सहायक शिक्षकों को प्रधान अध्यापक बनने के बाद 2500 ₹ हज़ार से 10000 ₹ तक का लाभ मिल सकेगा। इस पदोन्नति के बाद इनके लिए आगे के लिए रास्ता साफ हो गया हैै। आने वाले समय में इनका अगला प्रमोशन माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक के पद पर 5 वर्ष के बाद ही होगा। अपने प्रमोशन को लेकर एल बी संवर्ग में हर्ष व्याप्त है। इस प्रमोशन को पूर्ण करने में शिक्षक एल बी संवर्ग के सभी संघठनों ने अपना पूर्ण योगदान दिया तथा सफलता पूर्वक पदोन्नति पूर्ण कराने में संघो ने शासन - प्रशासन को धन्यवाद देते हुए जल्द से जल्द शेष रिक्त पदों की गणना कर प्रतीक्षा सूची से भरे जाने की मांग संसदीय सचिव रेखचंद जैन से की है। अगली कड़ी में प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जिले के समस्त विधायकों से मिलकर आभार प्रकट किया जाना है।
संसदीय सचिव के भेंट के दौरान प्रवीण श्रीवास्तव, शिव चंदेल, राजेश गुप्ता,मोहम्मद ताहीर शेख, धनेश्वर बघेल, अमित पॉल, लुदरसन कश्यप, अमित अवस्थी, भुवनेश्वर नाग, हेमंत मंडावी, मनीष ठाकुर , रुद्र नारायण भारद्वाज, शत्रुघ्न कश्यप, बुधराम कश्यप, महेंद्र बघेल, राम प्रसाद ठाकुर,ओम प्रकाश पटेल, सतीश डहरिया एवं सहायक शिक्षक फेडरेशन से गणेश्वर नायक,शैलेन्द्र साहू, जगदीश बघेल,अधीन सोरी, धनेश्वर ध्रुव, संतोष सोनवानी, कमलोचन कश्यप, काशी बघेल, कमलोचन कश्यप, शंकर बघेल, धनेश्वर ध्रुव, सोमारु गावड़े ,गजेंद्र सिंह, उदय नारायण पुजारी, एस एन सिदार, देवराज खुटे, नरेन्द्र पांडे जो कि नवनियुक्त प्रधान अध्यापक व छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन एवं सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
No comments