Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

आवारा मवेशियों से सड़कों में हादसे का खतरा, शहर की कई व्यस्त सड़कें दुर्घटनाजन्य

• निगम व जिला प्रशासन को उठाने चाहिए आवश्यक कदम • बजरंग दल और निजी संस्था हैप्पी कामधेनु ने बचाया कई घायल मवेशियों को • सड़कों पर बना रहता ...

निगम व जिला प्रशासन को उठाने चाहिए आवश्यक कदम
• बजरंग दल और निजी संस्था हैप्पी कामधेनु ने बचाया कई घायल मवेशियों को
• सड़कों पर बना रहता है जान माल का खतरा
• आम मालिकों को जागरूक करना आवश्यक : अब्दुल हमीद (सर्प मित्र संस्था)



जगदलपुर (वेदांत झा): नगर के कई इलाकों में आवारा मवेशी और कुत्तों के झुंडों ने दुर्घटना को आमंत्रण देने का काम किया है। जगदलपुर और आस पास के मुख्य सड़कों पर लगातार बढ़ रहे गाय बैल और भैंस की वजह से समय समय पर दुर्घटना के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। यह तस्वीर जगदलपुर शहर के बीच में कांग्रेस भवन के सामने की है। यह तिराहा शहर के अतिव्यस्ततम सड़कों में से एक है। लेकिन आज कल अचानक यह गौवंश के बैठने की स्थल के रूप में तब्दील हो जाता है। इस तस्वीर में हम साफ देख सकते हैं कि इस तिराहे से गीदम रोड, संजय मार्केट और धरमपुरा रोड जुड़ता है। ऐसे में यहां हादसे की आशंका बनी रहती है। लगातार चलती गाड़ियों में से किसी एक का भी ध्यान भटका तो यहां बड़ा हादसा हो सकता है। 

आए दिन होते हैं हादसों के शिकार
बीते कुछ महीनों में लगातार गायों और मवेशियों के सड़कों में बैठने से कई हादसे हुए हैं। इनमे ज्यादातर कारों और बड़ी गाड़ियों से टक्कर के बाद मवेशी की मौत की खबरें आम हैं। हैप्पी कामधेनु संस्था और बजरंग दल ने इन हादसों में घायल गाय और बैलों को बचाने में इलाके में सजग भूमिका जरूर निभाई है, लेकिन फिर भी हादसे बढ़ते भी जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई मवेशी मालिक रात के समय अपने पालतू मवेशी को ऐसे ही चरने के लिए छोड़ देते हैं। ऐसे मवेशी व्यस्त सड़कों में बैठ जाते हैं। जो तेजरफ्तर वाहनों से टक्कर के शिकार हो जाते हैं। इससे वाहन, आम नागरिक और मवेशी तीनों को ही जान माल का खतरा रहता है। इसके लिए मवेशियों के मालिकों को जागरूक करना बहुत आवश्यक है। 
चित्रकोट रोड में चोंडीगुड़ा के निकट कल एक गाय, जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी।


अगर मवेशी को पालने में दिक्कत हो तो हम करेंगे गौवंश की सेवा : बजरंग दल
वहीं बजरंग दल बस्तर के एक गौसेवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मुन्ना बजरंगी ने जानकारी दी कि "बहुत जल्द हम गौवंश की रक्षा के लिए एक नया कार्य शुरू कर रहे है। इसके तहत हम ऐसे लोग जो किसी भी कारण से जैसे मवेशी बूढ़ा हो गया है, घर में मवेशी को रखने की जगह नहीं है और अपने पालतू मवेशी की देख रेख नही कर पा रहे हैं उन्हें वे बजरंग दल को दान कर सकते है। हम गौदान महादान के लिए प्रेरित करेंगे। हम सभी कार्यकर्ता उन गौवंश की सेवा गौशाला लेजाकर करेंगे।" 

वहीं पांचवी बटालियन में कार्यरत अब्दुल हमीद ने बताया कि "हमारे गीदम रोड इलाके में ऐसे मवेशी सड़कों में बैठे दिखते रहते हैं। जिन्हे मैं देखते ही अपनी गाड़ी किनारे करके मवेशी को सड़क से किनारे करने का काम करता हूं। क्योंकि गीदम रोड राष्ट्रीय राजमार्ग है, और यहां बड़ी बड़ी गाडियां चलती है, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। मैं हर किसी को यही कहना चाहूंगा की आप भी सड़क में जहां कहीं भी गाय बैल सड़क के बीच में देखें तो तुरंत उन्हें वहां से हटाएं। इससे बहुत से हादसे होने से आप बचा सकते हैं।" बतादें अब्दुल हमीद बस्तर जिले में सांपों के संरक्षण और संवर्धन में अग्रणी भूमिका निभा रहें हैं। इनके समूह के साथियों ने मिलकर सर्प मित्र जगदलपुर के नाम से कई विलुप्तप्राय सांपों के बचाव कार्य को अंजाम दिया है।

No comments