Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया जगदलपुर ने आंध्र प्रदेश के सदस्यों का किया स्वागत

जगदलपुर : यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (YHAI) की जगदलपुर (तदर्थ) इकाई से आज अनिल अग्रवाल ने यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (YHAI) आंध्र प्र...

जगदलपुर : यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (YHAI) की जगदलपुर (तदर्थ) इकाई से आज अनिल अग्रवाल ने यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (YHAI) आंध्र प्रदेश की पालकोल इकाई का स्वागत किया। 


कमांडर संदीप मुरारका ने बताया कि "YHAI पालकोल इकाई के 40 सदस्यों ने दो दिन के जगदलपुर ट्रेकिंग, ट्रेनिंग सह पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम किया। साथ ही वे चित्रकोट, बालाजी मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर, तीरथगढ़ आदि स्थानों के भी दर्शन किए।" पालकोल इकाई के सूर्यनारायण जी और भीमेश्वर जी ने जगदलपुर YHAI इकाई को उनकी व्यवस्था और आतिथ्य के लिए सादर धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि "सभी सदस्य आप लोगो की सेवा से बहुत खुश हैं। श्री राम नारायण तिवारी जी को अपना सर्वश्रेष्ठ समर्थन देने के लिए भी बहुत बहुत धन्यवाद।" उन्होंने छत्तीसगढ़ स्टेट चेयरमैन यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संदीप सेठ को भी धन्यवाद देते हुए बताया कि "उन्होंने शुरू से लेकर आखिरी तक इस दौरे को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया।"


बता दें YHAI राष्ट्रीय गैर शासकीय संस्था है, जो पिछले 75 वर्षो से युवाओं और बच्चो के लिए साहसिक, सामाजिक, पर्वतारोहण और पर्यावरण संरक्षण पर लगातार काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में भी यह 8 जिलों में सक्रियता के काम कर रही है। जिनमे से एक बस्तर भी है।

No comments