जगदलपुर : कल प्रातः माई दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में दर्शनार्थी एवं सेवकों हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वाटर प्...
- Advertisement -
जगदलपुर : कल प्रातः माई दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में दर्शनार्थी एवं सेवकों हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वाटर प्यूरीफायर एवं वाटर कूलर की स्थापना की गई।जिसका अनावरण भारतीय स्टेट बैंक छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश राज्य के प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक श्री विनोद कुमार मिश्रा के करकमलों द्वारा किया गया, जहां उनके साथ श्री नीरज प्रसाद महाप्रबंधक भोपाल, श्री राकेश कुमार यादव उप महाप्रबंधक रायपुर, श्री आभास कुमार सतपथी क्षेत्रीय प्रबंधक जगदलपुर, श्री विभूति भूषण पाढ़ी, मुख्य प्रबंधक जगदलपुर शाखा एवं स्टेट बैंक के अन्य स्टाफ सहित तहसीलदार जगदलपुर श्री पुष्पराज पात्रा, तहसीलदार लोहंडीगुड़ा श्री अर्जुन श्रीवास्तव, टेंपल कमेटी के सदस्य श्री श्रीनिवास मिश्रा, श्री राजीव नारंग एवं प्रधान पुजारी उपस्थित थे।
श्रद्धालुओं एवं भक्तों द्वारा श्री दंतेश्वरी माई जी को दान राशि के ऑनलाइन भुगतान हेतु दंतेश्वरी मंदिर / टेंपल कमेटी के खाते का क्यू आर कोड भी स्टेट बैंक द्वारा प्रदान किया गया है, जिससे भक्तो को ऑनलाइन दान करने में सुविधा प्राप्त होगी।
श्रद्धालुओं एवं भक्तो की सुविधा हेतु मंदिर परिसर के समीप ए टी एम की स्थापना हेतु तहसीलदार एवं मंदिर कमेटी द्वारा मांग की गई, जिसकी स्थापना हेतु महाप्रबंधक महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया।
भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक के बस्तर भूमि पर प्रथम प्रवास के दौरान श्री दंतेश्वरी माई के चरणों में स्टेट बैंक द्वारा शुद्ध पेयजल हेतु वाटर प्यूरीफायर एवं वाटर कूलर की स्थापना एवं क्यू आर सुविधा सराहनीय है, जिसका टेंपल कमेटी के सदस्य द्वारा आभार एवं माननीय तहसीलदार महोदय द्वारा प्रशंसा किया गया।
इसके उपरांत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्व सहायता समूह ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन लोहंडीगुड़ा में किया गया, जिसमे 15 स्व सहायता समूह को 80 लाख रुपए का ऋण का वितरण एवं कार्यक्रम करीबन 200 समूह के सदस्यों की उपस्तिथि में किया गया।
No comments