छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के अलग-अलग जिले में रविवार-सोमवार की रात माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने कई वाहनों ...
- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के अलग-अलग जिले में रविवार-सोमवार की रात माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने कई वाहनों में आगजनी की और एक एसआई पर हमला भी किया है।
कैंप के बाहर SI को नक्सलियों ने मारी गोली
कांकेर और नारायणपुर में आगजनी की घटना के बाद माओवादियों ने बीजापुर जिले में बीजापुर में एक जवान पर हमला कर दिया। तर्रेम कैंप के पास माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम ने कैंप के बाहर खड़े एसआई पर गोली चला दी। दरअसल सिल्गेर से पहले तर्रेम कैंप स्थापित किया गया है। यहां अभी नेटवर्क की बेहतर व्यवस्था नहीं है। जवान फोन पर बात करने कैंप से बाहर निकल कर सड़क पर आते हैं, जहां एक प्वाइंट पर उन्हें नेटवर्क मिलता है। रविवार की देर शाम 2 एसआई कैंप के बाहर उसी प्वाइंट पर खड़े होकर फोन से बात कर रहे थे।
बेतर उपचार के लिए जवान को भेजा रायपुर
माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम के 3 सदस्य ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे। एक माओवादी ने झोले में हथियार रखा था, जिससे उसने जवान पर हमला कर दिया। एसआई के कमर में गोली जा लगी। घायल जवान का नाम राजेश सूर्यवंशी बताया जा रहा है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। बेहतर उपचार के लिए एसआई को रायपुर रेफर कर दिया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि गश्त पर निकले जवानों की चिन्नागेल्लुर के पास मुठभेड़ हुई है, जिसमें जवान को हल्की चोट आई है।
No comments