बीजापुर : जिले के भैरमगढ़ से स्वास्थ्य विभाग के दल को इंद्रावती पार कोशलनार लेकर जा रही नाव अचानक पलट गई। इस घटना में कोशलनार में पदस्थ फार्म...
बीजापुर : जिले के भैरमगढ़ से स्वास्थ्य विभाग के दल को इंद्रावती पार कोशलनार लेकर जा रही नाव अचानक पलट गई। इस घटना में कोशलनार में पदस्थ फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक नदी में बह कर लापता हो गए थे। जिनकी तलास में रेस्क्यू टीम लगी हुई थी। जिनकी लाश 14 घण्टे बाद इंद्रावती नदी से बरामद हुई। शव की शिनाख्त लापता फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक फार्मासिस्ट का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर पत्थरो के बीच फंसा था, अभी उनके शव को बारसूर लाया जा रहा है।
इंद्रवती में नाव पलटने के बाद कल शाम 6 बजे से लापता था फार्मासिस्ट
बता दें कल मेडिकल टीम से भरी नाव माड़ स्थित कौशलनार से लौटने के दौरान इंद्रावती नदी में पलटी थी। इस डोंगी पर एक आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट सवार थे। नाव में 5 स्वास्थ्य कर्मी सवार थे जिनमें से 4 स्वास्थ्य कर्मियों को सकुशल बचा लिया गया है, किंतु एक स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप कौशिक लापता थे जिनकी लाश रेस्क्यू टीम ने बरामद की।
No comments