Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

क्राइस्ट महाविद्यालय के छात्रों ने किया छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण

जगदलपुर :  रविवार 13 नवंबर को क्राइस्ट महाविद्यालय जगदलपुर के विज्ञान विभाग के छात्रों नें कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया तथा उद...

जगदलपुर : रविवार 13 नवंबर को क्राइस्ट महाविद्यालय जगदलपुर के विज्ञान विभाग के छात्रों नें कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया तथा उद्यान के बारे में अहम विषयों पर शोध के लिए जानकारी हासिल की । महाविद्यालय के 135 छात्रों नें उद्यान की जैवविविधता और उसके संरक्षण के तौर तरीकों पर जानकारियाँ ली। भ्रमण कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर थॉमस पी जे नें अपने आशीर्वचन दिए जिसमे उन्होंने बस्तर की जैवविविधता को अतिविशिष्ट बताया वहीं सहायक प्रचार्य डॉ फादर शैजु नें कहा कि यह एक अनूठी पहल है तथा छात्रों को इन गतिविधियों से बहुत सी लाभकारी जानकारियाँ मिलती है। 



क्राइस्ट कॉलेज डायरेक्टर नें हरा झंडा दिखा कर सभी वाहनों को कांगेर घाटी के लिए विदा किया ।

ज्ञात हो कि कांगेर घाटी में पेड़ ,जीव जंतु और वन्यजीव की बहुत सी दुर्लभ प्रजातियों पाई जाती है । क्राइस्ट कॉलेज डायरेक्टर फादर जेवियर्स नें हरा झंडा दिखा कर सभी वाहनों को कांगेर घाटी के लिए विदा किया ।



क्राइस्ट महाविद्यालय विज्ञान विभागप्रमुख डॉ अनिता नायर और सभी छात्र छात्रओं नें कांगेर वैली के निदेशक श्री गनवीर धम्मशील का आभार व्यक्त किया । 


कार्यक्रम में क्राइस्ट महाविद्यालय विज्ञान विभाग से डॉ एनसी ,ममता नाग, नेहा पाठक ,मृण्मयी ,आथिरा सुनील , श्वेता साहू ,युक्ता पोटानी उपस्थित रहें।


छात्रों जंगल व वन्यजीव , वन नियम के बारे में अहम जानकारी सहायक प्राध्यापक अप्रतिम झा , वानिकी विषय विशेषज्ञ मयंक बागची ने दी।

No comments