Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छत्तीसगढिया ओलंपिक दरभा के ब्लाक स्तरीय समापन समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं विधायक राजमन बेंजाम

 • विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया एवं उप विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया • कबड्डी के फाइनल मुकाबले का आनंद लिया एवं खिलाड़ि...

 • विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया एवं उप विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया

• कबड्डी के फाइनल मुकाबले का आनंद लिया एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया



जगदलपुर: विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य एवं राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य ने राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा ग्राम चिंगपाल में आयोजित दरभा ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया एवं उप विजेता खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में राजीव मितान क्लब का गठन किया गया है छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री जी का यह प्रयास सराहनीय एवं अनुकरणीय है उन्होंने कहा की जिन पारंपरिक खेलों को हम बड़ों ने अपने बचपन में खेला था आज के बच्चे उन खेलों से अनजान हैं उन्हें अपनी पारंपरिक खेलों से परिचित कराने के लिए इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।



विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने संबोधित करते हुए कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढिया ओलंपिक की जो परिकल्पना की है वह‌ वह अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय है हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री जी अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए जिस तरह से कार्य कर रहे हैं वह अनुकरणीय है।



खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य ने कहा की हमारी मंशा है की जिस तरह से बस्तर के बच्चों ने अन्य खेलों में छत्तीसगढ़ एवं देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है उसी तरह पारंपरिक खेलों में भी अपनी प्रतिभा को दिखाएं एवं राज्य स्तर पर भी विजय हों।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य,राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप,दीनमनी बेसरा,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय,रिका कर्मा,गागरूराम नाग, बलीराम कश्यप, राधामोहन दास,सोनारू नाग, कमल साय कश्यप, संयोजक जयदेव नाग,तारा बेंजाम, राजेश दास,साहदेव कश्यप,लाला कर्मा, सरपंच चिंगपाल ललिता कश्यप, तिवारी नाग समेत जनपदमुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रधान, कर्मचारी एवं शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय,कर्मचारी, पंचायती राज के सभी पदाधिकारी गण सचिव गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

No comments