जगदलपुर : विगत दिनों कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बस्तर में रहस्यमय तरीके से लापता हुई कक्षा सातवीं की छात्रा कुमारी भूमिका साहू के माता-...
जगदलपुर : विगत दिनों कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बस्तर में रहस्यमय तरीके से लापता हुई कक्षा सातवीं की छात्रा कुमारी भूमिका साहू के माता-पिता एवं बस्तर जिला साहू समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने आज बस्तर कलेक्टर श्री चंदन कुमार से मुलाकात कर छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती दीप्ति मणी नेताम एवं छात्रावास में तैनात सुरक्षाकर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जांच की मांग की है।
छात्रा के माता पिता एवं समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही के कारण ऐसी घटना घटी है ऐसी घटना के जिम्मेदारों के ऊपर अवश्य कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो बस्तर जिला साहू समाज अध्यक्ष श्री हरी लाल साहू ने बस्तर कलेक्टर को इस संबंध में संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधीक्षिका के खिलाफ निलंबन की कार्रवाही की मांग किया है।
No comments