जगदलपुर : आज इतवारी बाजार स्थित शिव मंदिर जोकि बरगद पेड़ सह स्थित है, स्थानीय जन कई वर्षों से मंदिर का कायाकल्प करते हुए पूजा अर्चना कर रहे ...
जगदलपुर : आज इतवारी बाजार स्थित शिव मंदिर जोकि बरगद पेड़ सह स्थित है, स्थानीय जन कई वर्षों से मंदिर का कायाकल्प करते हुए पूजा अर्चना कर रहे हैं जो कि वर्तमान में शहर के कई श्रद्धालु इस मंदिर में प्रतिदिन पूजा करने आते हैं lवार्ड वासियों को सूचना मिली की प्रशासन इस मंदिर को तोड़ने व पेड़ को काटने आने वाले है जिसका विरोध करने सभी एकत्रित हुएl व मंदिर मे पूजा अर्चना कर पेड़ को रक्षा सूत्र बांध कर हर हर महादेव , जय श्री राम के जयकारा लगाया गया lविरोध को देखते हुए मौके पर आये प्रशासन के लोग को वापिस लौटना पड़ा lविरोध प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी स्थानीय पार्षद व वार्ड के समस्त शिवभक्त उपस्थित थेl विहिप के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया की सनातनियो के लिए विहिप उनके साथ सदैव खड़ा है, हम सनातनियो के आस्था के केंद्र को प्रशासन किसी भी प्रकार क्षति पहुंचाने का प्रयास ना करें अन्यथा हमें उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल बजरंग दल जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी बजरंग दल नगर संयोजक विक्रम सिंह ठाकुर विहिप नगर सह मंत्री नितेश सेठिया नगर सह संयोजक भवानी सिंह चौहान गौ रक्षा प्रमुख योगेश ठाकुर विद्यार्थी प्रमुख देव यादव सुमित गुप्ता सुदेश बजरंगी व स्थानीय हिंदू जन उपस्थित थेl
No comments