• ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला • खेल के साथ स्थानीय बच्चों ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन भी किया • पहले दिन चित्रकोट विधायक राजमन...
- Advertisement -
• ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला• खेल के साथ स्थानीय बच्चों ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन भी किया
• पहले दिन चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम रहे मौजूद, स्थानीय जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप ने सिक्का उछाल कर पहले मैच का उद्घाटन किया
• जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप और जनपद सदस्य प्रेमवती बाकड़े ने खिलाड़ियों से मिलकर उनको प्रोत्साहित किया
• तीन दिनों तक चलेगा खेलकूद, स्थानीय बालिकाओं और महिलाओं के लिए भी होंगे विभिन्न खेल के आयोजन
जगदलपुर (वेदांत झा) : कल से लोहंडीगुड़ा के ग्राम बेलर में खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें दुरस्त जिलों से भी कबड्डी टीमों ने पंजीयन करवाया है। कल हुए कबड्डी प्रतियोगिता में गांव में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। आस पास के ग्रामीण इलाकों के दर्शक अपनी पसंदीदा टीमों के लिए कोलाहल करके उत्साह बढ़ा रहे थे। कल कुल सात मैच खेले गए। वहीं स्थानीय बालिकाओं ने एक हल्बी गाने पर अपनी मनमोहन नृत्य प्रस्तुति की, जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा। वहीं कार्यक्रम के आरंभिक समय में स्थानीय विधायक राजमन बेंजाम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने इस तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अपनी ओर से दस हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदत्त की। जिसके लिए ग्राम सरपंच बोदा मंडावी और ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया। बेलर में हो रहे खेल प्रतियोगिता में स्थानीय महिलाओं के लिए रस्सा कसी और कबड्डी करवाने की योजना है। आयोजकों ने उनकी ओर से अपने नाम लिखवाने को कहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आज दूर से आए कबड्डी टीमों के मैचों के साथ बीच में मनोरंजन के लिए डांस और रस्साकसी जैसे आयोजन किए जायेंगें।
कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन में बेलर सरपंच बोदा मंडावी, तुलसी बघेल, धरमू कश्यप, कुलेश मौर्य, सोनाधर, जयराम, उमाशंकर, मंगल बघेल और ग्रामीणों ने अपनी महती भूमिका निभाई।
No comments