जगदलपुर : कल 02 दिसंबर कार्यकारी संस्था एनिमल केयर फाउंडेशन, दुर्ग द्वारा जगदलपुर मे कुछ श्वानो का नसबंदी कराया गया। और कुछ डॉग को छोटी स...
जगदलपुर : कल 02 दिसंबर कार्यकारी संस्था एनिमल केयर फाउंडेशन, दुर्ग द्वारा जगदलपुर मे कुछ श्वानो का नसबंदी कराया गया। और कुछ डॉग को छोटी सी जाली मे बांध कर रखा गया है। जिसे देखने आज 03 दिसंबर शहर के एनजीओ स्ट्रे सेफ के वोलेंटियर पहुंचे और जिसमे की नसबंदी किये डॉग को उचित चिकित्सा व्यवस्था नहीं थी।
कुछ डॉग पकड़ कर जाली मे रखा गया है l जिससे ना वो कुछ खा सकते है ना कुछ पी सकते है lफिर जब एनिमल केयर फाउंडेशन के डॉ पटेल से बात की गई तो गोल मोल जवाब देने लगे और नगर निगम जाकर वहा के अधिकारियों से बात करने को कहा l तत् पश्चात निगम आयुक्त से फोन पर बात की गई और आप बीती बताई गई, जिस पर उन्होंने कहा दो दिन बाद कार्यालयिन समय पर मिलो अभी कुछ नहीं हो सकता l विरोध परिणाम स्वरूप डॉग्स के खानी पीने की व्यवस्था की गई lस्ट्रे सेफ के वॉलिंटियर का कहना है नसबंदी अभियान में हम भी नसबंदी कर रहे संस्था के साथ कार्य करना चाहते है lहमने विगत वर्षो से शहर के कई डॉग को रेस्कयू कर ईलाज किया है और वर्तमान मे भी कर रहे हैl
No comments