जगदलपुर : पालक ,शिक्षक और विद्यार्थियों की बैठक में तोकापाल के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में बैठक रखी गई थी ।पूर्व की भां...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : पालक ,शिक्षक और विद्यार्थियों की बैठक में तोकापाल के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में बैठक रखी गई थी ।पूर्व की भांति दिसंबर माह की बैठक में भी पालकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस बैठक में 132 पालक सम्मिलित हुए।
जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर भारती प्रधान ने राज्य से प्राप्त निर्देश के अनुसार परीक्षा के उपरांत पालकों को उनकी उपलब्धि से परिचित कराने का निर्देश दिया हुआ है। बस्तर जिला कलेक्टर चंदन कुमार भी शिक्षा के क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्य को बेहतर परिणाम लाने के लिए उत्कृष्ट शिक्षा देने का निर्देश समय-समय पर देते रहते हैं। इसी प्रयास में तोकापाल में अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के परिणाम को बालकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
संस्था में सबसे पहले पालकों का रजिस्ट्रेशन स्नेहा श्रीवास्तव सोनी एवं अर्पणा मिगलानी ने किया उनके सुझाव और शिकायत को भी पंजीयन स्थल पर दर्ज किया गया। पहली से बारहवीं तक प्रत्येक कक्षा में कक्षा शिक्षक रिपोर्ट कार्ड का अवलोकन पालकों को करवाते रहे। कक्षा स्तर पर भी विद्यार्थियों के संदर्भ में कक्षा शिक्षकों ने पालकों को बताया।
शाला स्तर पर सफाई की बागडोर खंड शिक्षा अधिकारी पूनम सलाम सहायक खंड शिक्षा अधिकारी तरुण ठाकुर एवं जय प्रकाश पाठक ने संभाली थी।
पालकों की बैठक डिजिटल क्लासरूम में रखी गई थी। बैठक में उपस्थित पालकों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखा।
अभिभावकों में से प्रमुख रूप से चर्चा पर भाग लेने वाले एसके सिंह, जमुना वर्मा, अंकुश पानी ,छविंद्र कच्छ, दयावती वर्मा सुशीला ठाकुर और डमरू धर यादव भुनेश्वर नाग ने रखें। पालकों ने प्रमुख रूप से अपने सुझाव में कहा कि कोविड-19के कारण छोटी कक्षा के बच्चों में लिखावट का अभ्यास छूटा है लिखावट पर ध्यान देना चाहिए। स्कूल लगने के पहले और बाद में दुर्घटना की आशंका से बचने के लिए समुचित प्रयास करने चाहिए। कुछ बड़े विद्यार्थियों के द्वारा और आसपास कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अपशब्द का प्रयोग किया जाता है इस पर भी निगरानी रखनी चाहिए। आसपास नशाखोरी भी हो रही है इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। पिछले बैठक के निर्णय में से कंप्यूटर क्लास विद्यार्थियों के लिए संचालित करने का कहा गया था जो अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है इसे अति शीघ्र प्रारंभ करना चाहिए। नैतिक शिक्षा के लिए भी समय बढ़ाया जाना चाहिए।
समस्त सवालों के जवाब संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने समाधान पूर्वक जवाब दिया। प्राचार्य के जवाब से पालकों ने संतोष व्यक्त किया।
संस्था द्वारा वर्तमान सत्र में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए संस्था द्वारा किए गए कार्य एवं उपलब्धियों के बारे में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति संस्था के उप प्राचार्य इरम रहीम ने दिया। विस्तार से संस्था को जानने और समझने के बाद पालकों ने संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की। सभी ने कहा शाबाश आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय तोकापाल। पीपीटी के प्रदर्शन को देखकर सभी पालकों ने इस पीपीटी प्रदर्शन की सराहना की तथा इसे पालकों के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने का आग्रह किया। जिस पर संस्था के प्राचार्य ने अपनी सहमति दी तथा साथ ही कहा कि आपकी समस्याओं का और सुझाव का हम निदान करने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
परीक्षा प्रभारी श्री देवी सिंह द्वारा किए जा रहे कार्य और प्रयास की भी विशेष सराहना की गई। इस कार्यक्रम को सफल रूप से संचालित करने के लिए संस्था के शिक्षक और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। । जिनमें से प्रमुख रूप से स्नेहा श्रीवास्तव सोनी,अपर्णा मिगलानी, राजीव सिंह ठाकुर, नीता शुक्ला, ज्योत्सना कश्यप, नीलम भास्कर, पंकज मूर्ति, रूमा निकहत ,रूपिंदर कौर ,अपर्णा सिंह, हेमलता लकरा, लता जोशी, मानसी बघेल, श्री देवी सिंह, तनय घोष, प्रियंका सतपथी ,सरिता यादव, सोनाक्षी मजूमदार ,मिनाल पतरस, याकूब तिर्की, रोहन टांडे, मोहम्मद यासिर ,प्रीति प्रकाश साइमन ,इंद्राज सोनवानी और मोहनीष पांडे थे।
No comments